'5 साल बाद हेडन या मार्क वॉ की बातों को लोग याद नहीं रखेंगे', एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया पर जो रूट का पलटवार

जो रूट पर कई ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटरों ने हमला बोला. ऐसे में अब रूट ने कहा कि इनकी बातों को 5 साल बाद कोई याद नहीं रखेगा. क्योंकि सभी स्कोरलाइन पर ध्यान देंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद हेलमेट को किस करते जो रूट

Story Highlights:

जो रूट ने आलोचकों पर हमला बोला है

रूट ने कहा कि एशेज मेरे बारे में नहीं है

इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशेज 2025-26 से पहले अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. यह सीरीज 21 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक चलेगी. रूट के लिए यह सीरीज बहुत खास है क्योंकि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं बनाया है.

जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे? कोच ने दिया जवाब

रूट का ध्यान रिकॉर्ड पर नहीं

रूट ने कहा कि यह सीरीज उनके व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में नहीं है. उनका लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से चली आ रही हार को खत्म करने में मदद करना है. बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए रूट ने कहा, "लोग जो कहना चाहते हैं, वो कहेंगे. मुझे इसकी चिंता नहीं है. पांच साल बाद कोई यह नहीं याद रखेगा कि मैथ्यू हेडन, ग्रेग ब्ल्यूएट या मार्क वॉ ने मेरे बारे में क्या कहा. लोग सिर्फ स्कोरलाइन देखेंगे और सोचेंगे कि क्या इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत हासिल की या नहीं."

ऑस्ट्रेलिया में रूट का प्रदर्शन

रूट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं रहा है. उन्होंने 27 टेस्ट पारी में 35.68 की औसत से 892 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक बनाए, लेकिन तीन बार 80 रन से ज्यादा बनाने के बावजूद शतक नहीं बना पाए.

यह सीरीज मेरे बारे में नहीं

रूट ने साफ किया कि यह सीरीज उनके बारे में नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार वह ज्यादा अनुभव के साथ और बिना कप्तानी के दबाव के मैदान में उतरेंगे. रूट ने कहा, "यह दौरा मेरे बारे में नहीं है. अगर मैं रन बनाता हूं और अच्छा खेलता हूं, तो यह इंग्लैंड को सीरीज जीतने का शानदार मौका देगा. इस बार मैं एक अलग भूमिका में हूं, मेरे पास पहले से ज्यादा अनुभव है और मैं अपनी बल्लेबाजी को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अच्छे से मैनेज करना जानता हूं."

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर भरोसा

रूट ने इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर कहा कि इस बार उनकी टीम के पास 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाले गेंदबाज हैं. रूट ने कहा, "मैं इस बार पूरी तरह अलग रणनीति के साथ उत्साहित हूं. हमारी गेंदबाजी लाइन-अप कुछ अलग होगी. हमारे पास तीन या चार ऐसे गेंदबाज हो सकते हैं जो 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हम पुरानी रणनीति के साथ नहीं जाएंगे. हम कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जो बहुत रोमांचक है."

बता दें कि इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन और जोश टंग शामिल हैं. अब यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर यह टीम कैसा प्रदर्शन करती है. इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी 15 साल की जीत की सूखे को खत्म करे.

AUS vs PAK: ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 107 रन से दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share