ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने एशेज 2025-26 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की. मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया जिन्होंने 104 टेस्ट में 414 विकेट लिए थे. स्टार्क ने हैरी ब्रूक को आउट कर 102 टेस्ट में 415 विकेट हासिल कर लिए. टेस्ट क्रिकेट में केवल ये दो ही तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम 400 प्लस विकेट हैं.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी रायपुर ODI में चोटिल, अब खेलना मुश्किल
स्टार्क ने ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन बेन डकेट, ऑली पोप और हैरी ब्रूक को पछाड़ा. इस मुकाबले से पहले उनके नाम 101 टेस्ट में 412 विकेट थे. इस पेसर ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और 14 साल के अंदर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं अकरम का करियर 17 साल तक चला था. अभी तक केवल छह बाएं हाथ के पेसर ही टेस्ट में 300 से ऊपर विकेट ले सके हैं. ऐसा करने वाले आखिरी गेंदबाज न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट थे.
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
| गेंदबाज | टेस्ट | विकेट | औसत |
| मिचेल स्टार्क | 102 | 415* | 26.53 |
| वसीम अकरम | 104 | 414 | 23.62 |
| चामिंडा वास | 111 | 355 | 29.58 |
| ट्रेंट बोल्ट | 78 | 317 | 27.49 |
| मिचेल जॉनसन | 73 | 313 | 28.40 |
मिचेल स्टार्क ने की एंडरसन के रिकॉर्ड की बराबरी
स्टार्क ने गुलाबी गेंद से खेले जा रहे एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के पहले ही ओवर में विकेट निकाला. डकेट को उन्होंने टेस्ट के पहले ही ओवर में आउट किया. इसके जरिए उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की बराबरी की. इन दोनों ने किसी टेस्ट के पहले ही ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आठ-आठ विकेट निकाले हैं.
स्टार्क ने टेस्ट पारी के पहले ओवर में लिया 26वां विकेट
स्टार्क ने किसी टेस्ट की पारी के पहले ओवर में 26वां विकेट लिए. वे इस मामले में इंग्लैंड के एंडरसन से पीछे हैं जिन्होंने टेस्ट पारी के पहले ओवर में 29 विकेट लिए थे. इंग्लैंड का यह गेंदबाज रिटायर हो चुका है. ऐसे में स्टार्क के पास उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने या बराबर करने का सुनहरा मौका रहेगा. इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में स्टार्क लगातार दो टेस्ट में पहले ही ओवर में विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जैक क्रॉली का शिकार किया था. तब उन्होंने दोनों पारियों में ही पहले ओवर में विकेट लिए थे.
SMAT 2025: सूर्या का खराब खेल मुंबई को ले डूबा, केरल को मिली जीत
ADVERTISEMENT










