ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट के पहले और दूसरे दिन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. स्टार्क अब 12 सालों में 10 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं.
ADVERTISEMENT
एशेज में पेसर्स के जरिए लिए गए 10 विकेट:
मिचेल स्टार्क (AUS) – 10 विकेट – पर्थ, 2025
स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG) – 11 विकेट – चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2013
जेम्स एंडरसन (ENG) – 10 विकेट – नॉटिंघम, 2013
क्रेग मैकडरमॉट (AUS) – 11 विकेट – पर्थ, 1991
गोल्फ का शौक पड़ा भारी, पीठ अकड़ी, ओपनिंग छूटी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ ट्रोल
पहली पारी में पलटा खेल
बता दें कि, स्टार्क ने पहली पारी से ही कमाल दिखाना जारी रखा. इस गेंदबाज ने सबसे पहले जैक क्रॉली को 0 पर आउट किया. और फिर अगला शिकार उन्होंने जो रूट को बनाया. इसके बाद उन्होंने बेन डकेट को आउट किया. इसके बाद गस एटकिंसन, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स और मार्क वुड का विकेट लेकर उन्होंने 7 विकेट अपने नाम कर लिए.
WTC में 200 विकेट
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी स्टार्क ने एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पर्थ में 10 विकेट लेते ही वो अब WTC में 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले नाथन लायन और पैट कमिंस ये कमाल कर चुके हैं.
स्टार्क के 10 विकेटों की बदौलत अब उनका नाम एशेज इतिहास में भी दर्ज हो चुका है. इससे पहले साल 2013 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 विकेट लिए थे. वहीं जेम्स एंडरसन ने साल 2013 में 10 विकेट लिए थे. स्टार्क के धांसू प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट में इंग्लैंड से आगे है. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 164 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य है.
AUS vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज को कैच आउट देने पर विवाद, देखिए Video
ADVERTISEMENT










