ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के दूसरे टेस्ट यानी की गाबा में उन्होंने पहले दो सेशन में 4 में से 3 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क वही गेंदबाज हैं जिन्होंने सीरीज ओपनर में पर्थ के मैदान पर 10 विकेट हॉल लिया था. लेजेंड्री गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें तीन विकेटों की जरूरत थी और उन्होंने ये कमाल कर दिया.
ADVERTISEMENT
जो रूट ने शतक ठोक कंगारुओं के मंसूबों पर फेरा पानी, इंग्लैंड ने बनाए 325 रन
अकरम को छोड़ा पीछे
स्टार्क ने पहले दो ओवरों में ही वसीम अकरम के 414 टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली. इस दौरान उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को आउट किया. फिर तीसरे स्पेल में उन्होंने हैरी ब्रूक को चलता किया. स्टार्क के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 415 विकेट हो चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के पेसर के लिए सबसे ज्यादा विकेट
415 - मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), 195 इनिंग्स में
414 - वसीम अकरम (पाकिस्तान), 181 इनिंग्स में
355 - चमिंडा वास (श्रीलंका), 194 इनिंग्स में
317 - ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड), 149 इनिंग्स में
313 - मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), 140 इनिंग्स में
इंग्लैंड के बैटर्स के पास मिचेल स्टार्क की तेज तेर्रार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. लेकिन जो रूट के शतक और जैक क्रॉली के 76 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 9 विकेट गंवा 325 रन बना लिए हैं. इसके अलावा क्रीज पर और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. फिलहाल क्रीज पर जो रूट 135 रन और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मिचेल स्टार्क की बात करें तो उन्होंने पहले दिन कुल 19 ओवरो फेंके जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए और 71 रन लुटाए.
फैंस के बीच हार्दिक पंड्या का पागलपन, SMAT के मैच को करना पड़ा शिफ्ट
ADVERTISEMENT










