ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ टेस्ट में एशेज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जादू देखने को मिल रहा है. स्टार्क ने पहले दिन ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उस वक्त बैकफुट पर ढकेल दिया जब उन्होंने अकेले 7 विकेट लिए. लेकिन शनिवार को एक बार फिर वो सुर्खियों में आए जब इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान इस गेंदबाज ने ऐसा रिटर्न कैच देखा जिसने बैटर के साथ फैंस का भी माथा घुमा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि जैक क्रॉली बिना खाला खोले पवेलियन लौट गए.
ADVERTISEMENT
बेन स्टोक्स ने टीम के भीतर फूंकी नई जान, अंग्रेज गेंदबाज का खुलासा
हैरतअंगेज रिटर्न कैच
स्टार्क ने क्रॉली और फुल पिच गेंद डाली. ऐसे में बिना किसी भी रन बनाए क्रॉली दबाव में खेल रहे थे. ऐसे में उन्होंने ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने इंसाइड एड्ज लिया और हवा में उठ गई. गेंद सीधे गई लेकिन तभी स्टार्क ने एक हाथ से डाइव लगा रिटर्न कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. ये कैच लेने के बाद क्रॉली की आंखें यकीन नहीं कर पाई. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और फैंस जमकर जश्न मनाने लगे.
मैच में झटका 8वां कैच
बता दें कि इस विकेट की बदौलत स्टार्क ने मैच में 8वां विकेट लिए. इससे पहले उन्होंने 58 रन देकर पहली पारी में 7 विकेट लिए थे. बता दें कि टेस्ट मैच के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब तीन पारी में ओपनिंग साझेदारी में एक भी रन नहीं जुड़ पाया. क्रॉली दोनों मैचों में 0 और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट जैक वीदरलैंड को जोफ्रा आर्चर ने आउट कर दिया.
35 साल की उम्र में स्टार्क की फिटनेस देख सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्टार्क कमाल की गेंद फेंक कर रहे हैं. सीनियर पेसर ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है और अब उनका पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है. पहले दिन उन्होंने एशेज में 100 विकेट भी पूरे किए. बता दें कि स्टार्क के 7 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम 172 रन पर ढेर हो गई. लेकिन कंगारू इसका फायदा नहीं उठा पाए और पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई.
ऋषभ पंत ने गंवाया टॉस, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
ADVERTISEMENT










