ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट का पहला दिन अपने नाम किया. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के नहीं होने पर भी स्टार्क ने उनकी कमी नहीं खेलने दी. नई गेंद मिलते ही स्टार्क खूंखार तेज गेंदबाज की तरह बरस पड़े और इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस स्पेल में स्टार्क ने पहले ओवर में भी विकेट चटकाया और कहा कि मेरा प्लान हमेशा से पहली गेंद से ही बैटर के सामने अग्रेसिव रहने का होता है.
ADVERTISEMENT
मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी को लेकर क्या कहा ?
मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट मैच के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बैटर जैक क्रॉली को खाता नहीं खोलने दिया. जिससे 24वीं बार टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पहले ओवर में विकेट हासिल किया. इसके अलावा जो रूट भी स्टार्क के सामने शून्य पर आउट हो गए थे. स्टार्क ने सात विकेट लेने के बाद गेंदबाजी को लेकर कहा,
(पहले ओवर में विकेट) ये प्लान मेरे जहन में हमेशा से रहा है. हमेशा ये नहीं होता है लेकिन मैं किस्मती हुं कि कई बार ऐसा कर चुका हूं. मेरा हमेशा से यही रहा है कि अग्रेसिव रहना है और विकेट के लिए देखना है. मैंने कभी भी इकॉनमी रेट की चिंता नहीं की, इसलिए टीम में मेरा यही रोल रहा है कि विकेट लेने की कोशिश करना.
वसीम अकरम को पछाड़ने के करीब स्टार्क
मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज की लिस्ट में टॉप करने से चंद कदम ही दूर रह गए हैं. बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम 414 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. जबकि मिचेल स्टार्क के नाम 409 टेस्ट विकेट हो चुके हैं, ऐसे में स्टार्क अब सात विकेट और लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनना चाहेंगे.
स्टार्क के कहर के बाद कैसे उबरी इंग्लैंड ?
वहीं पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो स्टार्क के कहर से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और पांच विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड की वापसी करा दी. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के 123 पर ही नौ विकेट लेकर उनको बैकफुट पर धकेल दिया था.
ये भी पढ़ें :-
पर्थ टेस्ट में 19 विकेट गिरे तो अश्विन ने कसा तंज, कहा - सिर्फ दोगलापन...
सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे मुंबई से जुड़े, जानें कौन सा घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे?
ADVERTISEMENT










