Ashes: जो रूट के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा ‘काल’ बने पैट कमिंस, बुमराह को पछाड़ बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

Pat Cummins vs Joe Root : एडिलेड में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अब जो रूट को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे बड़े ‘काल’ बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia's Pat Cummins

जो रूट को आउट करने के बाद पैट कमिंस

Story Highlights:

Pat Cummins vs Joe Root : एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस ने जो रूट को आउट किया

Pat Cummins vs Joe Root : जो रूट टेस्ट में 12 बार कमिंस का शिकार बने

Pat Cummins  vs Joe Root : एडिलेड के मैदान में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी है. इस टेस्ट मैच से वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कमाल कर दिया. कमिंस ने मैदान में आते ही इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट का शिकार किया. रूट सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हुए और कमिंस अब टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा ‘काल’ बन गए हैं.

पैट कमिंस के आगे फिर ढेर हुए रूट

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करने उतरे और सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली का विकेट चटकाया, जो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कमिंस के निशाने पर जो रूट आए. पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस ने रूट को चलता किया. पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले रूट इस बार केवल 19 रन ही बना पाए और फिर से कमिंस के आगे घुटने टेक दिए.

जो रूट को कमिंस ने कितनी बार आउट किया?

जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 12 बार आउट करने वाले पैट कमिंस अब पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह 11 बार रूट का शिकार करके कमिंस के साथ बराबरी पर थे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने रूट को 11 बार और जोश हेजलवुड ने 10 बार आउट किया है. वहीं रवींद्र जडेजा ने रूट को 9 बार अपने जाल में फंसा चुके हैं.

ICC T20I Rankings: चक्रवर्ती ने हासिल की नई ऊंचाई, अफरीदी का रिकॉर्ड खतरे में

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कितने रन बनाए?

ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. टीम ने 94 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद पहली पारी में 371 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने 82 और मिचेल स्टार्क ने 54 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पांच विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिए. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 168 रन बना लिए थे और उनकी टीम संकट में फंस चुकी थी.

Ashes: एलेक्स कैरी का बल्ला गेंद से लगा फिर भी नॉट आउट, जानिए कहां हुई गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share