शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धमाल मचाने को बेताब है. वहीं इसी साल ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलनी है. जिसके पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा और इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाने के चलते पैट कमिंस पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस किस चीज से परेशान चल रहे हैं ?
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड मे छपी रिपोर्ट के अनुसार बैक स्ट्रेस इंजरी से जूझने वाले कमिंस अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ताजा स्कैन से पता चला कि उनके स्ट्रेस वाला हिस्सा ठीक हो रहा है लेकिन वह अभी तक पूरी तरह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हो सकेंगे. उनका इंजरी वाला हिस्सा पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. इसके चलते ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि कमिंस अब एशेज सीरीज मे होने वाले पांच टेस्ट मैच के पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे.
कमिंस की जगह कौन करेगा कप्तानी ?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 21 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते नजर आएंगे.
कमिंस की जगह टीम में कौन लेगा ?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने से उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करते नजर आएंगे. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड के साथ मिलकर स्कॉट कहर बरपाना चाहेंगे.
कमिंस कबसे क्रिकेट से दूर हैं ?
पैट कमिंस की बात करें तो जुलाई माह मे इसी साल घर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने घर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के सामने सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला. जबकि टीम इंडिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज से वह बाहर हैं. कमिंस अब सीधे एशेज सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने के बाद आगामी वनडे सीरीज को लेकर दिया विस्फोटक बयान
ADVERTISEMENT