ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से पैट कमिंस बाहर, जानें क्या है बड़ी वजह ?

Pat Cummins : इसी साल नवंबर माह से शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा और उनके कप्तान पैट कमिंस अभी तक ठीक नहीं हुए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Pat Cummins

पैट कमिंस

Story Highlights:

पैट कमिंस एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से शुरू होगी एशेज सीरीज

शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धमाल मचाने को बेताब है. वहीं इसी साल ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलनी है. जिसके पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा और इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाने के चलते पैट कमिंस पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.

पैट कमिंस किस चीज से परेशान चल रहे हैं ?

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड मे छपी रिपोर्ट के अनुसार बैक स्ट्रेस इंजरी से जूझने वाले कमिंस अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ताजा स्कैन से पता चला कि उनके स्ट्रेस वाला हिस्सा ठीक हो रहा है लेकिन वह अभी तक पूरी तरह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हो सकेंगे. उनका इंजरी वाला हिस्सा पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. इसके चलते ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि कमिंस अब एशेज सीरीज मे होने वाले पांच टेस्ट मैच के पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे.

कमिंस की जगह कौन करेगा कप्तानी ?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 21 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते नजर आएंगे.

कमिंस की जगह टीम में कौन लेगा ?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने से उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करते नजर आएंगे. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड के साथ मिलकर स्कॉट कहर बरपाना चाहेंगे.

कमिंस कबसे क्रिकेट से दूर हैं ?

पैट कमिंस की बात करें तो जुलाई माह मे इसी साल घर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने घर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के सामने सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला. जबकि टीम इंडिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज से वह बाहर हैं. कमिंस अब सीधे एशेज सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

'58 करोड़ लो और ऑस्ट्रेलिया से खेलना बंद कर दो', कमिंस और हेड ने बड़े ऑफर को देश के लिए ठुकराया, जानें क्या है मामला ?

रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने के बाद आगामी वनडे सीरीज को लेकर दिया विस्फोटक बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share