Travis Head : पर्थ के मैदान में मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी से कहर बरपाया तो ट्रेविस हेड ने बल्ले से बवाल काट दिया. हेड ने सबसे पहले तो 69 गेंद में तूफानी शतक ठोक फिर 83 गेंद में 16 चौके और चार छक्के से 123 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को खदेड़ दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की तो अब उसके कप्तान स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की बात बताते हुए कहा कि हेड ने खुद आकर कहा कि वो ये (ओपनिंग) करना चाहता है.
ADVERTISEMENT
ट्रेविस हेड को लेकर स्टीव स्मिथ ने क्या कहा ?
ट्रेविस हेड अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 148.19 के स्ट्राइक रेट से रन चेज में शतक जड़ने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (147.82) को पछाड़ दिया. हेड की इसी तूफानी बैटिंग को लेकर स्मिथ ने दो दिन में टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा,
ये इनिंग आउट ऑफ द वर्ल्ड थी. कुछ ऐसे दिन होते हैं, जब वो खेलता है जीत लेकर ही आता है. चायकाल के समय जब ड्रेसिंग रूम में बैटिंग ऑर्डर को लेकर बातचीत हो रही थी क्योंकि पहली पारी में सब कुछ सही नहीं रहा था. उसने फिर कहा कि वो ये काम करना चाहता है.
ट्रेविस हेड के कमाल से जीती ऑस्ट्रेलिया
ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर पांच या फिर नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आते हैं. लेकिन डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट लेने के बाद से अभी तक ओपनिंग में कई खिलाड़ी आजमाए जा चुके हैं. मगर हेड ने बीच मैच में ओपनिंग करते हुए 123 रन की पारी खेली और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनकर ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दी.
कब होगा सीरीज का दूसरा टेस्ट ?
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब चार दिसंबर को ब्रिसबेन यानि गाबा के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें हेड एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
पर्थ टेस्ट दो दिन में हारी इंग्लैंड तो भड़के माइकल वॉन, कहा - बिना दिमाग के आप...
Ashes Series : पैट कमिंस गाबा में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? खुद किया खुलासा
ADVERTISEMENT










