Ashes : तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली राहत, 39 साल का बैटर फिट होकर मैदान में लौटा

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की जंग जारी है. पर्थ में पहले टेस्ट में इंजर्ड हुए उस्मान ख्वाजा तीसरे टेस्ट में पूरी तरह फिट होकर मैदान में लौटने को तैयार हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Usman Khawaja of Australia

उस्मान ख्वाजा

Story Highlights:

Usman Khawaja : पर्थ में पहले टेस्ट में इंजर्ड हुए थे उस्मान ख्वाजा

Usman Khawaja : एडिलेड टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा

Ashes : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में ही उस्मान ख्वाजा इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद वे पिंक बॉल से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे. लेकिन अब 39 साल के ख्वाजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं और तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

उस्मान ख्वाजा ने क्या कहा?

पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान ख्वाजा को बैक में समस्या हो गई थी. पहली पारी में उन्होंने दो रन बनाए और दूसरी पारी में बैटिंग के लिए नहीं आए. ब्रिसबेन में हुए दूसरे टेस्ट मैच से भी वे बाहर रहे थे. अब ख्वाजा पूरी तरह फिट हैं और खेलने को तैयार हैं. ख्वाजा ने एडिलेड में तीसरे टेस्ट मैच से पहले कहा,

मैं दो साल पहले किसी भी समय रिटायर हो सकता था, लेकिन मैं जितना हो सके मैदान में रहकर अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं. मैं यहां हार मानने नहीं बल्कि टीम के लिए क्रिकेट खेलने के लिए हूं. जब तक मैं टीम के लिए वैल्यूएबल हूं, मैं अपना काम करता रहूंगा.

उस्मान ख्वाजा को क्या मिलेगी जगह?

85 टेस्ट में 6055 रन बना चुके ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट ओपनर रहे हैं. पर्थ टेस्ट में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेला था, जबकि ट्रेविस हेड और जैक वेदराल्ड की ओपनिंग जोड़ी ने धमाल मचाया. अब एडिलेड टेस्ट में ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. ख्वाजा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,

ईमानदारी से कहूं तो बढ़ती उम्र के साथ इन चीज़ों से इतना फर्क नहीं पड़ता. मैं वही कर सकता हूं जो मेरे नियंत्रण में है. अब मैं बहुत ही कम्फर्टेबल महसूस कर रहा हूं.

तीसरा टेस्ट कब से शुरू होगा?

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों मैचों में इंग्लैंड को हराकर 2-0 की बढ़त ले ली है. तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

जहांगीर ने 99 रन की तूफानी पारी से कैपिटल्स को जिताया, नाइट राइडर्स को मिली हार

संजू को मिलेगा इंसाफ! क्या गिल होंगे बाहर, जानें कैसी होगी भारत की Playing XI ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share