AUS vs ENG: उस्मान ख्वाजा क्यों ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग में नहीं उतरे, इस वजह से लगा अड़ंगा

AUS vs ENG: इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 172 रन पर समेटने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की तब उस्मान ख्वाजा नहीं बल्कि जेक विदराल्ड और मार्नस लाबुशेन ओपनिंग को उतरे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

usman khawaja

Story Highlights:

उस्मान ख्वाजा जरूरत से ज्यादा समय तक मैदान से बाहर रहने पर ओपनिंग में नहीं आ सके.

ऑस्ट्रेलिया ने जैक विदराल्ड के साथ मार्नस लाबुशेन को ओपनिंग के लिए भेजा.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ओपनिंग के लिए नहीं आ पाए. मार्नस लाबुशेन और जैक विदराल्ड को पारी का आगाज करना पड़ा. इंग्लैंड को 172 रन पर समेटने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग शुरू की तो ख्वाजा को नहीं देखकर सब चौंक गए. उनकी जगह नंबर तीन पर खेलने वाले लाबुशेन आए और उन्होंने डेब्यू कर रहे विदराल्ड के साथ पारी शुरू की. दरअसल ख्वाजा काफी समय तक मैदान से बाहर रहे थे और इस वजह से जितनी देर बाहर रहे उतनी देरी से बैटिंग को उतरेंगे.

इंग्लैंड की ओपनिंग पार्टनरश‍िप का 15 साल से बुरा हाल, फिर जीरो पर टूटी जोड़ी

उस्मान ख्वाजा क्यों नहीं कर पाए ओपनिंग

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया. विदराल्ड पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. इसकी वजह से ख्वाजा को नंबर तीन पर भी नहीं भेजा जा सका क्योंकि तब तक उनके बाहर रहने का समय पूरा नहीं हुआ था. ऐसे में विदराल्ड के आउट होने पर कप्तान स्टीव स्मिथ को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. 

उस्मान ख्वाजा के बाहर रहने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि ख्वाजा टॉयलेट ब्रेक और स्ट्रेचिंग के चलते मैदान से बाहर थे. क्रिकेट नियमों के तहत ख्वाजा को कम से कम 10 मिनट के लिए ड्रेसिंग रूम में इंतजार करना होगा. इसी वजह से ख्वाजा नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी को नहीं जा सके.

वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद से बिगड़ी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनिंग

 

डेविड वॉर्नर के 2024 की शुरुआत में रिटायर होने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में ओपनिंग के मसले पर जूझ रही है. ख्वाजा को कई अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग करनी पड़ी है लेकिन कोई भी स्थायी नहीं हो सका है. इनमें ट्रेविस हेड, लाबुशेन, सैम कोंस्टस, नाथन मैक्स्वीनी शामिल रहे हैं. इसी वजह से एशेज मे पर्थ टेस्ट के लिए जैक विदराल्ड को चुना गया. वे भी सफल नहीं रहे. दो गेंद टिके और बिना खाता खोले चलते बने.

स्टार्क ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की उड़ाई धज्जियां, 172 रन पर किया ढेर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share