एशेज: इंग्‍लैंड ने ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट के लिए 12 सदस्‍यीय टीम का किया ऐलान, इस दिग्‍गज को बैठाया बाहर

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ब्रिस्‍बेन. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के लिए इंग्‍लैंड ने 12 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ब्रिस्‍बेन में होने वाले पहले टेस्‍ट मैच से इंग्‍लैंड ने दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन को बाहर रखा है ताकि वो पिंक बॉल टेस्‍ट के लिए तरोताजा रह सकें. इसके अलावा जो रूट की कप्‍तानी वाली इस टीम में जोस बटलर से लेकर बेन स्‍टोक्‍स और स्‍टुअर्ट ब्रॉड तक शामिल हैं. विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो भी इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं.

 

जॉनी बेयरस्‍टो शामिल नहीं 
इंग्‍लैंड ने इस 12 सदस्‍यीय टीम में क्रिस वोक्‍स, मार्क वुड, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और ओली रोबिंसन के रूप में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. जबकि बाएं हाथ के रोरी बर्न्‍स और हसीब हमीद ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं. जोस बटलर भी इस लाइनअप का हिस्‍सा हैं. जैक लीच के रूप में टीम में इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर को जगह दी गई है, जबकि जो रूट पार्टटाइमर के तौर पर उनका साथ दे सकते हैं. इससे पहले, ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुके हैं.  

 

पहला मैच ब्रिस्‍बेन में 

इससे पहले, इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने कहा था, हम सभी विकल्‍पों को सामने रखकर देख रहे हैं और हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं. पिच को देखते हुए ही अंतिम प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान किया जाएगा. हालांकि यहां स्पिनरों को खिलाना फायदेमंद रह सकता है, लेकिन फैसला अभी नहीं किया जा सकता. इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्‍बेन में आठ दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. 

 

इंग्‍लैंड की 12 सदस्‍यीय टीम 
जो रूट, स्‍टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रोबिंसन, बेन स्‍टोक्‍स, क्रिस वोक्‍स, मार्क वुड. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share