अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका के बल्लेबाज विरान चमुंडिथा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 17 जनवरी को जापान के खिलाफ मुकाबले में 192 रन की पारी खेली. इससे विरान चमुंडिथा अंडर 19 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. चमुंडिथा ने 143 गेंद का सामना किया और 26 चौके व एक छक्का लगाया. उन्होंने श्रीलंका के ही हसिता बोयागोडा के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक रचा इतिहास
चमुंडिथा नौवें श्रीलंकाई बल्लेबाज रहे जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक बनाया. उनसे पहले उपुल थरंगा, संदुन वीराकोडी, हशन दुमिंडु, धनंजय लक्षन, बोयागोडा, निशान मदुष्का, रवींदु रसंता और दुनिथ वेलालागे ने शतक बनाए थे.
चमुंडिथा-महाविताना की 328 रन की साझेदारी
चमुंडिथा ने दिमंता महाविताना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए श्रीलंका के लिए 328 रन की साझेदारी की. यह अंडर 19 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सर्वोच्च ओपनिंग पार्टनरशिप रही. इन्होंने न्यूजीलैंड के जैकोब भुला और रचिन रवींद्र के 245 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा. इन्होंने केन्या के खिलाफ 2018 में ऐसा किया था. इनके बाद बांग्लादेश के अमित मजूमदार व अनामुल हक का नाम आता है जिन्होंने 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 231 रन की पार्टनरशिप की थी.
अंडर 19 क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
चमुंडिथा और महाविताना ने अंडर 19 वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इन्होंने इंग्लैंड के जैक बर्नहैम व डेन लॉरेंस की 2016 में 303 रन की पार्टनरशिप को पीछे छोड़ा. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए फिजी के खिलाफ ऐसा किया. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग व ब्रेड विल्सन का नाम आता है जिन्होंने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 273 रन जोड़े थे.
श्रीलंका ने बनाया 387 रन का स्कोर
महाविताना ने 115 रन की पारी खेली जो 125 गेंद में आई. इन दोनों के खेल से श्रीलंका ने चार विकेट पर 387 रन का स्कोर बनाया. एक समय श्रीलंकाई टीम 400 के पार जाती दिख रही थी. लेकिन ओपनर्स के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं जुटा सके. कप्तान विमत दिनसारा ने 24 गेंद में एक चौका व दो छक्के लगाते हुए 44 रन बनाकर टीम को 400 के करीब पहुंचाया. जापान की तरफ से तीन विकेट टिमोथी मूरे ने लिए.
शम्सी के कहर से 99 पर ढेर हुई रिजवान वाली टीम, आठ विकेट से जीती ऐडिलेड
ADVERTISEMENT










