जिम्बाब्वे और नामीबिया में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 जारी है। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान सहित तीन टीमों ने जहां जगह बना ली है। वहीं टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान नजर आ रहा है तो पाकिस्तान पर अब बाहर होने का संकट मंडराने लगा है। क्योंकि भारत के ग्रुप से अब इंग्लैंड की टीम ने टॉप स्थान हासिल कर लिया है लेकिन टीम इंडिया के पास इसे छीनने का मौका भी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के बाहर होने का समीकरण क्या है।
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने कैसे बनाई जगह ?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में जैसे ही इंग्लैंड की टीम ने 30 जनवरी को अपने आखिरी सुपर सिक्स स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया। इसके साथ ही उनका सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो गया। जबकि अफगानिस्तान को करो या मरो के मुकाबले में आयरलैंड को हराना था। अफगानिस्तान ने ग्रुप वन में रहते हुए आयरलैंड के सामने 315 रन का विशाल टोटल बनाया। इसके जवाब में आयरलैंड को 124 पर ढेर किया तो 191 रनों की बड़ी जीत से श्रीलंका को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर दिया।
भारत का किससे हो सकता है मुकाबला ?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल के लिए ग्रुप वन से ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर जगह बनाई तो दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान की टीम है। इसके बा दूसरे ग्रुप से अभी इंग्लैंड की टीम चार में चार जीत से आठ अंक लेकर 1.757 के नेट रन रेट से टॉप पर है। लेकिन 3.337 का धांसू नेट रन रेट लेकर चलने वाली इंडिया ने अगर पाकिस्तान को हराया तो वह ग्रुप 2 से टॉप पर फिनिश करेगी और उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने कम अंतर से हारती है तो उसका सामना फिर ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है.
टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले इस देश के क्रिकेटर की चिंता बढ़ी
पाकिस्तान से बाहर होने का क्या है समीकरण ?
पाकिस्तान की बात करें तो उसके सेमीफाइनल मे जाने का रास्ता काफी कठिन है। पाकिस्तान के नाम तीन में दो जीत से चार अंक है और उसका नेट रन रेट 1.484 का है। ऐसे में उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए नया सिर्फ भारत को हराना है बल्कि बड़े अंतर से हराना है। मान लीजिए पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है और 300 रन बनाता है, तो उन्हें भारत से आगे निकलने के लिए 85 रन से मैच जीतना होगा, अगर वे पहले बॉलिंग करते हैं और इंडिया को 200 रन पर रोकते हैं, तो उन्हें लगभग 31.5 ओवर में टारगेट तक पहुंचना होगा। अगर टारगेट 251 है, तो उन्हें लगभग 33.2 ओवर में टारगेट तक पहुंचना होगा। इस तरह पाकिस्तान को सिर्फ जीतना नहीं बल्कि भारत के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा.
इशान भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT










