भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में शानदार खेल जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत हासिल की. उसने जिम्बाब्वे को सुपर सिक्सेज के अपने पहले मुकाबले में 204 रन से हरा दिया. भारत की जीत के हीरो बैटिंग में विहान मल्होत्रा रहे जिन्होंने 109 रन की पारी खेली. इससे टीम इंडिया ने आठ विकेट पर 352 रन का स्कोर बनाया. बॉलिंग में कप्तान आयुष म्हात्रे और उद्धव मोहन छाए. दोनों ने तीन-तीन विकेट लेते हुए जिम्बाब्वे को 148 रन पर ढेर कर दिया.
ADVERTISEMENT
SL vs ENG: ब्रूक ने 57 गेंद में ठोका शतक, बतौर इंग्लिश कप्तान बनाया रिकॉर्ड
भारत ने ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए सुपर सिक्सेज में जगह बनाई थी. अब जिम्बाब्वे को भी तूफानी अंदाज में हराया और सुपर सिक्सेज के ग्रुप 2 की अंक तालिका में टीम सबसे ऊपर चली गई. उसके पास छह अंक जिनमें से चार ग्रुप स्टेज से आए थे. साथ ही नेट रन रेट 3.337 की है. भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ जो 1 फरवरी को होना है.
भारत ने कैसे की बैटिंग
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए आतिशी आगाज किया. एरॉन जॉर्ज (23), वैभव सूर्यवंशी (52) और म्हात्रे (21) ने तेजी से रन जुटाए. इससे भारत का स्कोर 11वें ओवर में 100 रन हो गया. हालांकि टीम ने टॉप ऑर्डर के तीन विकेट इस स्कोर तक गंवा दिए. सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 24 गेंद में पचासा पूरा किया. मिडिल ऑर्डर में विहान और अभिज्ञान कुंडु (61) ने मिलकर मोर्चा संभाला. इन्होंने पांचवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की.
कुंडु 62 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 61 रन बनाकर आउट हुए. विहान एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने निचले क्रम में आरएस अम्बरीश (21) और खिलन पटेल (30) के साथ उपयोगी साझेदारियां की. इससे भारतीय टीम 352 तक चली गई. विहान ने 104 गेंद में शतक पूरा किया. यह अंडर 19 वर्ल्ड कप के इस एडिशन में किसी भारतीय का पहला सैकड़ा रहा.
जिम्बाब्वे की बैटिंग में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने दूसरी ही गेंद पर ओपनर नथानिल हलाबांगना (0) को गंवा दिया. वह अम्बरीश का शिकार बने. ध्रुव पटेल (8) चौथे ओवर में हेनिल पटेल की गेंद पर आउट हुए. ब्रेंडन सेनजेरे (3) को भी अम्बरीश ने आउट किया. 24 पर तीन विकेट गिरने के बाद कियान ब्लिगनॉट (37) और लीरॉय चिवॉला (62) ने विकेट पतन रोका. इनके बीच चौथे विकेट के लिए 69 रन की पार्टनरशिप हुई. खिलन पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ा और कियान को आउट किया. फिर तातेंडा चिमुगोरो (29) जम गए और उन्होंने स्कोर को 140 के पार पहुंचाया. भारतीय कप्तान तब बॉलिंग के लिए आए और उन्होंने तीन विकेट लिए. इससे जिम्बाब्वे ने छह रन में छह विकेट गंवा दिए.
T20 WORLD CUP ट्रॉफी का इतिहास, कितना है वजन, किस धातु का होता है इस्तेमाल
ADVERTISEMENT










