बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू सिंह ने इस टूर्नामेंट में गेंद से पलटा खेल, एक ओवर में तीन बल्लेबाजों को पहुंचा दिया पवेलियन

बल्ले के बाद रिंकू ने गेंद से भी कमाल किया है. रिंकू ने यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स की तरफ से खेलते हुए एक ओवरों में 3 विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रिंकू सिंह

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रिंकू सिंह

Highlights:

रिंकू सिंह ने गेंद से फिर कमाल किया हैरिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में कुल 3 विकेट लिए हैं

श्रीलंका में अपनी गेंदबाजी का टैलेंट दिखाने के बाद रिंकू सिंह एक बार फिर बॉलिंग में छा गए हैं. रिंकू ने यूपी टी20 लीग में कमाल की गेंदबाजी की. ये मैच रिंकू की मेरठ मैवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. मैवरिक्स की टीम यहां हार की कगार पर थी लेकिन तभी रिंकू ने कमाल का खेल दिखा पूरा मैच पलट दिया.

 

कानपुर की टीम ने 5 ओवरों 3 विकेट गंवा कुल 61 रन बनाए. इस दौरान टीम को 9 ओवरों में DLS के तहत 106 रन का टारगेट मिला था. ऐसे में पावरप्ले में रिंकू आए और कमाल कर दिया. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू ने शौर्य सिंह को आउट किया. इसके बाद उन्हें 5वीं गेंद पर विकेट मिला जब उन्होंने आदर्श सिंह को पवेलियन भेजा. तीसरा विकेट उन्हें आखिरी गेंद पर मिला जब उन्होंने सुधांषु सोनकर को आउट किया.

 

 

 

इसके बाद कानपुर टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से खराब हो गया क्योंकि पूरी टीम 8वें ओवर में ही 83 रन पर ढेर हो गई. अंत में टीम को 22 रन से हार मिली. रिंकू के अलावा जीशन अंसारी ने तीन विकेट लिए. मैवरिक्स ने 7 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा 49 रन ठोक दिए. माधव कौशव और ऋतुराज शर्मा की बदौलत जैसे ही क्रीज पर थे तभी बारिश आ गई. अंत में दोनों टीमों के बीच 9 ओवरों का मैच हो गया.

 

मैवरिक्स फिलहाल टेबल में टॉप पर है. टीम ने 6 मैचों में 5 जीत हासिल की है. वहीं कानपुर की टीम 5वें नंबर पर है. टीम ने 6 मैचों में 2 जीत हासिल की है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में रिंकू ने कमाल का ओवर फेंका था और दो विकेट लिए थे.

 

दयाल के ओवर में 5 छक्के हैं रिंकू के लिए सबसे यादगार पल


बता दें कि हाल ही में रिंकू सिंह ने कहा था कि मेरे लिए सबसे यादगार पल 5 छक्के हैं जो मैंने आईपीएल में मारी थी. उन छक्कों ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. बता दें कि ये बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहा था. वहीं यश दयाल गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे थे. ऐसे में 19वें तक मैच पहुंच चुका था और किसी ने नहीं सोचा था कि केकेआर ये मैच जीत जाएगी. पहली गेंद पर रिंकू ने 1 रन लिया और फिर अगली 5 गेंदों पर उन्होंने 5 और छक्के लगा टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर की टीम 164 पर ढेर जिसमें अक्षर पटेल ने 6 छक्कों से बनाए विस्फोटक 86 रन, टीम इंडिया के 3 धुरंधरों का फ्लॉप शो

Rishabh Pant : 620 दिन बाद रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी रही फ्लॉप, शुभमन गिल ने धांसू कैच लेकर भेजा पवेलियन, VIDEO

Ben Stokes : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स का क्या है प्लान? कहा - खेल छोड़ने के बाद मैं…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share