स्पोर्ट्स स्टार्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज पर चर्चा की गई है. इस चर्चा का मुख्य बिंदु खिलाड़ी शुभमन गिल का प्रदर्शन है. शुभमन गिल ने अब तक दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं. आने वाले तीन टेस्ट मैचों में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. "585 रन्स है अभी तक दो टेस्ट मैचेस में और आने वाले तीन टेस्ट मैचेस में जीस फॉर्म में वो है लग रहा है कि सारे रिकॉर्ड्स वो अपने नाम कर लेंगे।" शुभमन गिल डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. इनमें एक सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन (डॉन ब्रैडमैन के 810 रन और सुनील गावस्कर के 732 रन) का रिकॉर्ड शामिल है. बतौर खिलाड़ी एक सीरीज में सर्वाधिक रन (डॉन ब्रैडमैन के 974 रन और सुनील गावस्कर के 774 रन) का रिकॉर्ड भी उनके निशाने पर है. इसके अतिरिक्त, एक सीरीज में सर्वाधिक शतक (क्लाइड वॉलकॉट के पांच, डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के चार-चार शतक) का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल तोड़ सकते हैं, क्योंकि वे पहले ही तीन शतक बना चुके हैं. बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड (डॉन ब्रैडमैन के 11 पारियों में और सुनील गावस्कर के 14 पारियों में) भी शुभमन गिल के लिए संभव है. इस सीरीज में अभी तीन टेस्ट मैच और छह पारियां बाकी हैं.
ADVERTISEMENT