Sports Tak के इस Year Ender 2025 एपिसोड में Vikrant Gupta ने भारतीय क्रिकेट के मौजूदा हालात पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस साल में हमें शायद Greg Chappell वाले की याद आती है.' Vikrant Gupta ने बताया कि भले ही भारत ने इस साल Champions Trophy और Women's World Cup जैसे दो ICC टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन घर में टेस्ट सीरीज की हार और टीम के अंदरूनी विवाद (Internal Rifts) चिंता का विषय हैं. उन्होंने क्रिकेट जर्नलिज्म में 'PR' और 'Narratives' के बढ़ते प्रभाव पर भी सवाल उठाए और Sunil Gavaskar के 'गिरे तो भी टांग ऊपर' वाले बयान का जिक्र किया.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









