ADVERTISEMENT
Vijay Hazare Trophy: अक्षर पटेल ने शनिवार को बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात और आंध्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान शतक लगा दिया है. पटेल का इस टूर्नामेंट में यह मैच था और अपने पहले मैच में ही उन्होंने 13 साल का इंतजार भी खत्म कर दिया. साल 2012 में लिस्ट ए में कदम रखने वाले अक्षर का यह करियर का पहला लिस्ट ए शतक है.
टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, जानें पूरा स्क्वॉड
अक्षर ने नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह 111 गेंदों में 130 रन बनाकर आउट हुए. एम अंजनेयुलु ने उनका शिकार किया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए. 31 साल के अक्षर ने इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में 12 हाफ सेंचुरी बनाई थीं, उनका सबसे बड़ा स्कोर 98 नॉट आउट था. यह इस सीजन में 50 ओवर के टूर्नामेंट में गुजरात के लिए अक्षर का पहला मैच है. उन्होंने पिछला 50 ओवर का मैच अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दौरान खेला था. कुल मिलाकर अक्षर ने 171 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए 71 वनडे शामिल हैं.
9 विकेट पर 318 रन
अक्षर पटेल की पारी के दम पर गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 318 रन बनाए. अक्षर के अलावा विशाल जायसवाल ने 70 रन, रवि बिश्नोई ने 20 गेंदों में नॉटआउट 31 रन बनाए. आंध्र प्रदेश के सत्यनारायण राजू ने 10 ओवर में 53 रन पर चार विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में अक्षर के अलावा हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ने भी अपनी-अपनी टीम के लिए श्तक लगाया.
पंड्या का भी पहला शतक
पंड्या ने बड़ौदा के लिए 92 गेंदों में आठ चौके और 11 छक्कों की मदद से 133 रन की शानदार पारी खेली. अक्षर पटेल की तरह पंड्या के भी करियर का यह पहला लिस्ट ए शतक है. उन्होंने भारत के लिए अपना पिछला वनडे मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला था. इसके बाद से वह वनडे टीम में वापसी नहीं कर सके थे. वही तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए चंडीगढ़ के खिलाफ 118 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 109 रन की बेहतरीन पारी खेली. देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ सेंचुरी लगा दी.
IND vs NZ: भारतीय वनडे टीम से 3 चेहरे बाहर, एक ने तो आखिरी ODI में लगाया था शतक
ADVERTISEMENT










