बिहार का विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल, मणिपुर के खिलाफ जीत के बाद अगले सीजन के लिए मिला ये खास तोहफा

बिहार को विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के फाइनल में 6 विकेट से जीत मिली. इस जीत के साथ टीम ने अब अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप में प्रमोशन हासिल कर लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम (photo: bcci domestic)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने जीत हासिल की है

मणिपुर को हराकर बिहार अगले सीजन में एलीट ग्रुप में खेलेगा

बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन का अंत बहुत अच्छे तरीके से किया. मंगलवार को प्लेट ग्रुप के फाइनल में मणिपुर को 6 विकेट से हराकर बिहार ने अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप में प्रमोशन हासिल कर लिया. ये बिहार क्रिकेट के लिए एक बड़ा और गर्व की बात वाला पल है.

WPL 2026 से बाहर हैं ये बड़ी क्रिकेटर, दो ने नाम वापस लिया तो तीन रही अनसॉल्ड

मणिपुर के खिलाफ जीत के बाद मिला प्रमोशन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 47.5 ओवर में सिर्फ 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसका पूरा श्रेय बिहार के राइट आर्म मीडियम पेसर शब्बीर खान को जाता है, जिन्होंने 7 विकेट झटके. शब्बीर ने लगातार सही जगह गेंद डाली, मूवमेंट का फायदा उठाया और दबाव बनाकर मणिपुर की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. इससे बिहार को मैच में मजबूत पकड़ मिल गई.

मणिपुर की तरफ से सिर्फ ओपनर उलेन्याई ख्वैराकपाम (61) और फेरोइजाम जोतिन (51) ही बिहार के गेंदबाजों का कुछ देर तक सामना कर पाए. बाकी सात बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए. शब्बीर के अलावा हिमांशु तिवारी ने बचे हुए तीन विकेट लिए.

आसानी से जीता बिहार

जवाब में बिहार ने इस छोटे टारगेट को बहुत आसानी से चेज कर लिया. महज 31.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल हो गया. ओपनर मंगल महरूर (32) और पीयूष सिंह (21) ने अच्छी शुरुआत दी. नंबर-3 पर आए आयुष लोहरुका ने 72 गेंदों में 75 रनों की कंट्रोल पारी खेली. उन्होंने सावधानी और आक्रमण का सही बैलेंस रखा, ताकि कोई देर से झटका न लगे.

टॉप-4 बल्लेबाज आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर के आकाश राज और बिपिन सौरभ ने संभालकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और प्लेट ट्रॉफी उठाई. इस जीत से बिहार की प्लेट ग्रुप में पूरी दबदबा साफ दिखा. टीम ने सीजन में एक भी मैच नहीं गंवाया. लीग के सभी पांच मुकाबले जीते और फिर फाइनल भी. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ दो मैच खेले और 221 रन ठोक डाले, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की धमाकेदार पारी भी शामिल है.

Vijay Hazare Trophy: 5 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अब इनमें टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share