ऋषभ पंत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 3 जनवरी को जीत दिला दी. बेंगलुरु में सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले को दिल्ली ने आठ विकेट से जीता. हर्षित राणा के चार और प्रिंस यादव के तीन विकेटों के चलते सर्विसेज की टीम 42.5 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई. जवाब में दिल्ली ने प्रियांश आर्य (72) और ऋषभ पंत (67) के नाबाद अर्धशतकों से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. यह दिल्ली की पांच मैचों में चौथी जीत रही. वह ग्रुप डी में सबसे ऊपर है.
ADVERTISEMENT
अक्षर पटेल का 13 साल का लंबा इंतजार खत्म, ठोका अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक
पंत ने 37 गेंद खेली और चार चौकों व छह छक्कों से अर्धशतकीय पारी खेली तो प्रियांश ने 45 गेंद में नौ चौकों व तीन छक्कों से नाबाद 72 रन बनाए. इनके अलावा नीतीश राणा ने 33 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 32 रन बनाए. इससे दिल्ली ने 182 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया.
पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया
पंत विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान हैं. उन्होंने अभी तक पांच मैच में दो अर्धशतक बनाए हैं. उनका आगाज कमजोर रहा था. आंध्र के खिलाफ वे पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गुजरात के सामने 70 रन की पारी खेली. फिर सौराष्ट्र के सामने 22, ओडिशा के खिलाफ 24 रन उनके बल्ले से आए. इस खेल के बाद लग रहा था कि पंत को भारतीय वनडे टीम से बाहर किए जा सकते हैं लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.
पंत को भारतीय वनडे टीम में क्यों नहीं मिल रहे मौके
पंत 2024 में श्रीलंका दौरे के बाद से भारत के लिए वनडे नहीं खेले हैं. इस फॉर्मेट में केएल राहुल कीपिंग की भूमिका निभाते हैं. साथ ही वे मिडिल ऑर्डर में भी खेलते हैं. इससे पंत के लिए जगह नहीं बन पाती. टॉप ऑर्डर में पहले से ही शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे नाम हैं. चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर खेलते हैं. फिर राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा के नाम होते हैं.
India ODI Squad: हार्दिक को फिट होने के बाद भी टीम इंडिया में क्यों जगह नहीं
ADVERTISEMENT










