Rohit Sharma in Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा भारत के घरेलू वनडे सर्किट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह 24 दिसंबर यानी बुधवार को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में मुंबई के लिए खेलेंगे. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा और पूर्व भारतीय कप्तान को एक्शन में देखने की उम्मीद से ही फैंस काफी उत्साहित हैं. मैच से एक दिन पहले भी नेट्स में उन्हें देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ लग गई. जिसे देखते हुए उनकी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
रोहित ने लीग-स्टेज के दो मैच खेलेंगे. अगला मैच शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ खेलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि रोहित को खेलते हुए देखने के लिए 3 हजार से ज्यादा फैंस स्टेडियम पहुंच सकते हैं. करीब 3 हजार फैंस के लिए तैयारी की गई है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 5000 की कैपिसिटी वाले ईस्ट स्टैंड को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, जो घरेलू मैचों की तरह ही मुफ्त में मैच देख सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो और भी सीटें उपलब्ध कराई जा सकती हैं.
जायसवाल के साथ घटना
दरअसल पिछले महीने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल को यहां ज़्यादा फैंस से जो परेशानी हुई थी, उसके बाद सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. फैंस जायसवाल के साथ तस्वीरें और ऑटोग्राफ लेने के लिए ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे, जिसके बाद उन्हें चुपचाप पिछले दरवाजे से बाहर निकलना पड़ा था. स्थानीय अधिकारी इस बार इस तरह की चूक से बचने की उम्मीद कर रहे हैं.
एक घंटे नेट्स में तैयारी
बीते दिन RCA एकेडमी ग्राउंड पर रोहित को ट्रेनिंग करते देखने के लिए काफी फैंस पहुंचे. नेट्स में उनका एक घंटे का आराम से किया गया सेशन, जिसमें वह नई गेंद के सीमर्स का सामना करने की तैयारी करते दिख रहे थे. मुंबई एलीट ग्रुप सी में हैं और टीम शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.
शेफाली और वैष्णवी के कमाल से टीम इंडिया का दूसरे टी20 पर कब्जा
ADVERTISEMENT










