शुभमन गिल का नहीं चला बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में सस्ते में निपटे, इस बॉलर का बने शिकार

शुभमन गिल पंजाब की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे थे. वे केवल 12 गेंद खेल सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल बीमारी की वजह से पिछले राउंड के मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. आगे वे भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल अभी भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान हैं.

Story Highlights:

शुभमन गिल का यह भारतीय टी20 टीम से बाहर होने के बाद पहला मैच था.

शुभमन गिल को वासुकी कौशिक ने आउट किया.

शुभमन गिल आखिरकार 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे. पंजाब की तरफ से ओपनिंग करते हुए उनका बल्ला चला नहीं. गोवा के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल 11 रन बना सके. उन्हें वासुकी कौशिक ने आउट किया. शुभमन गिल केवल 12 गेंद खेल सके जिसमें दो चौके शामिल रहे. शुभमन गिल को पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने थे लेकिन बीमारी की वजह से पिछला राउंड नहीं खेल पाए थे.

अमेरिका में जन्मे खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, ठोका दोहरा शतक

शुभमन ने 212 रन के लक्ष्य का पीछा पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर शुरू किया. प्रभसिमरन दो रन बना सके. वे 11 गेंद खेलने के बाद वासुकी कौशिक की गेंद पर बोल्ड हो गए. कुछ देर बाद शुभमन भी चलते बने. इससे पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 17 रन हो गया. हालांकि हरनूर सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने पंजाब की पारी को संभाला.

पंजाब और गोवा के मुकाबले पर धुंध का असर पड़ा. इसकी वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ और 10-10 ओवर्स की कटौती हुई. इस मैच को 40 ओवर का कर दिया गया.

शुभमन गिल गर्दन की चोट के बाद पहली बार खेलेंगे वनडे

 

शुभमन गिल अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. वे गर्दन में चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से बाहर रहे थे. तब केएल राहुल ने कप्तानी की थी और यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. अब शुभमन के वापस आने पर जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

शुभमन गिल दूसरी बार वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी

 

शुभमन की बतौर कप्तान न्यूजीलैंड से सीरीज दूसरी सीरीज होने वाली है. वे इस भूमिका में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नज़र आए थे जहां पर भारतीय टीम को हार मिली थी. शुभमन को हाल ही में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. इस वजह से वे न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और फिर टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे.

श्रेयस का वापसी में धूम-धड़ाका, उड़ाई फिफ्टी, 155 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share