टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में गिल अब पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलेंगे. इसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी जो 18 जनवरी तक चलेगी. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो तीन वनडे मैच खेले जाएंगे वो 11 जनवरी से शुरू होंगे. दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
ICC T20I Rankings: भारतीय स्टार बनी दुनिया की नंबर 1 गेंदबाज, पहली बार हुआ ऐसा
इन दो मैचों का हिस्सा बनेंगे गिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल पंजाब के लिए विजय हजारे के एलीट ग्रुप सी का मुकाबला खेलेंगे. ये मुकाबला सिक्किम और गोवा के खिलाफ जयपुर में 3 और 6 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भी गिल अपनी डोमेस्टिक टीम का हिस्सा बने रहेंगे और रणजी ट्रॉफी के मैच खेलेंगे.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के एक ऑफिशियल ने कहा कि, शुभमन गिल जनवरी में दो मैच खेलेंगे जो 3 और 6 जनवरी को खेला जाएगा. गिल रणजी के भी बचे हुए राउंड खेलना चाहते हैं. बता दें कि गिल ने ये फैसला टी20 टीम से ड्रॉप होने के बाद लिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं बन पाए रन
बता दें कि शुभमन गिल टी20 टीम के उप कप्तान थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो पूरी तरह फ्लॉप रहे और कुछ खास नहीं कर पाए. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर फोकस किया गया जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि गिल को टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप कर दिया जाएगा. अब गिल डोमेस्टिक टीम के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेलेंगे.
रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में पंजाब की टक्कर 22 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र से होगी. इसके बाद 29 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ मुल्लांपुर में मैच खेला जाएगा. पंजाब की टीम फिलहाल एलीट ग्रुप बी पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. ऐसे में टीम को अगर नॉकआउट्स के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को बैक टू बैक जीत हासिल करनी होगी और आखिरी दो मैचों में बोनस पाइंट्स लेने होंगे. इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा और हार की कामना करनी होगी.
एक ओवर में 5 विकेट! 28 साल के तेज गेंदबाज ने T20I में किया चमत्कार
ADVERTISEMENT










