विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल बंद दरवाजों के पीछे खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच, सुरक्षा के चलते लिया गया फैसला

Vijay Hazare Trophy: भारतीय कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन और छह जनवरी को सिक्किम और गोवा के खिलाफ पंजाब के अगले दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे‌.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल के मैच में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गई है. (PC: Ꮪhubman Gill instagram)

Story Highlights:

शुभमन गिल पंजाब के लिए सिक्किम के खिलाफ मैच खेलेंगे.

गिल के मैच में दर्शकों को अनुमति नहीं है.

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली की तरह शुभमन गिल भी बंद दरवाजों के पीछे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलेंगे. कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दोनों मैच ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (सीओई) में दर्शकों के बिना खेला था. अब शनिवार को जयपुर के जयपुरिया कॉलेज के मैदान पर सिक्किम के खिलाफ पंजाब के लिए भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे और इस मैच के दौरान भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी.

WPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-3 गेंदबाज

बीसीसीआई के निर्देशानुसार भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन और छह जनवरी को सिक्किम और गोवा के खिलाफ पंजाब के अगले दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे. गोवा के खिलाफ मैच केएल सैनी स्टेडियम में होगा, जबकि सिक्किम के खिलाफ स्थानीय कॉलेज के मैदान पर होने वाला मैच सुरक्षा कारणों और दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण दर्शकों के बिना खेला जायेगा.

टीवी या लाइव स्ट्रीम नहीं

‘पीटीआई’ के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि छात्रों और कर्मचारियों को परिसर के अंदर आने की अनुमति है, लेकिन निजी बाउंसरों सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. कॉलेज परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मैच का कार्यक्रम बहुत पहले ही तय कर लिया गया था. रोहित शर्मा की वजह प्रशंसकों में उत्साह को देखते हुए मुंबई का मैच अनंतम स्टेडियम से सवाई मान सिंह स्टेडियम में स्थानांतरित करना पड़ा था. कोहली और रोहित शर्मा के मैचों की तरह गिल का मैच भी टीवी पर या ‘लाइव स्ट्रीम’ नहीं किया जायेगा.

खराब मौसम के कारण फ्लाइट में देरी

गिल और अर्शदीप दोनों के शुक्रवार देर रात तक जयपुर पहुंचने की उम्मीद है. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि गिल और अर्शदीप को शाम तक पहुंचना था, लेकिन उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण उनकी उड़ान में देरी हुई है. मौसम अनुकूल रहने पर वे देर रात तक पहुंच जाएंगे.

साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, खतरनाक गेंदबाज की वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share