5 रन 4 विकेट और 250 से अधिक गेंद बाकी, पंजाब ने जानिए कैसे फिर मुंबई को एक रन से हराकर सबको चौंकाया!

VHT : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सरफराज खान की रिकॉर्ड फिफ्टी के बावजूद मुंबई को पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shreyas iyer

मुंबई के लिए मैच खेलने के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

VHT : सरफराज खान ने 15 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

VHT : मुंबई को पंजाब ने एक रन से हराया

VHT: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के जारी सीजन में मुंबई की टीम को पंजाब के खिलाफ 217 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में मुंबई के लिए सरफराज खान ने 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ने के साथ ही 20 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे मुंबई की टीम एक समय जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. मुंबई ने छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए थे और उसके चार विकेट शेष थे. लेकिन अंत में हरप्रीत बरार, हरनूर सिंह और मयंक मार्कंडे की शानदार गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया. सिर्फ तीन रन के भीतर शेष विकेट गिर गए और पंजाब ने 23.4 ओवर शेष रहते हुए मुकाबला एक रन से अपने नाम कर लिया.

सरफराज खान ने 20 गेंदों में बनाए 62 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का यह मुकाबला जयपुर के मैदान में मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन ही बना सकी, जबकि मुंबई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मुशीर खान ने झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने 15 गेंदों में विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और 20 गेंदों में सात चौके व पांच छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली. इसके चलते मुंबई जीत के करीब पहुंच गई थी.

मयंक मार्कंडे ने कैसे पलटी बाज़ी?

मुंबई ने एक समय 24 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बना लिए थे और जीत के लिए उसे सिर्फ पांच रन चाहिए थे. तब भी 250 से ज्यादा गेंदें बाकी थीं और चार विकेट शेष थे. इसके बाद 25वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक तमोरे 15 गेंदों में 15 रन बनाकर हरनूर सिंह का शिकार बने. फिर 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर साईराज पाटिल को हरप्रीत बरार ने आउट कर मुंबई का आठवां विकेट गिराया. अब तीन रन और दो विकेट के रोमांच में 27वें ओवर में मयंक मार्कंडे गेंदबाजी करने आए. मयंक ने लगातार दो गेंदों पर शशांक अत्रदे और ओंकार तरमले को आउट कर पंजाब को एक रन से जीत दिला दी. मुंबई की टीम 215 रन पर सिमट गई, जबकि शम्स मुलानी दो रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब के लिए सबसे अधिक चार विकेट हरप्रीत बरार और चार विकेट मयंक मार्कंडे ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या ने 9 छक्के से खेली 75 रन की तूफ़ानी पारी, बड़ौदा ने बनाए 391 रन

टीम इंडिया से बाहर होते ही गायकवाड़ का शतक, 134 रनों की पारी से टीम को बचाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share