Vijay Hazare Trophy: विदर्भ ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में सौराष्ट्र को 38 रन से चटाई धूल, SRH का खिलाड़ी बना हीरो

विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को हरा दिया. अथर्व ताइडे ने शतक और यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए. पिछले साल विदर्भ की टीम को फाइनल में हार मिली थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विदर्भ की टीम (photo: social media)

Story Highlights:

विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है

विदर्भ ने फाइनल में सौराष्ट्र को हराया

विदर्भ ने आखिरकार इतिहास रच दिया है और पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. विदर्भ ने फाइनल में सौराष्ट्र को 38 रन से धूल चटा दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. 12 महीनों के बाद विदर्भ ने जीत का स्वाद चखा है. ये वही टीम है जो पिछले साल भी फाइनल में थी लेकिन उस दौरान टीम को कर्नाटक के खिलाफ हार मिली थी. 

गंभीर की कोचिंग में भारत का बुरा हाल, अब न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा सुनहरा रिकॉर्ड

हार के बाद मिली जीत

साल 2025 फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 46 रन से हराया था. लेकिन इस बार विदर्भ की टीम अलग तरह से तैयार लग रही थी. अथर्व ताइडे ने शतक जमाया. इस बैटर ने 118 गेंदों पर 128 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और तीन छक्के लगाए. 

ताइडे को इस दौरान यश राठौड़ का सपोर्ट मिला जिन्होंने 54 रन ठोके और मिडिल ऑर्डर में अहम योगदान दिया. इसका नतीजा ये रहा कि विदर्भ की टीम ने 8 विकेट गंवा 50 ओवरों में 317 रन ठोक दिए. विदर्भ की ओर से अथर्व के अलावा यश राठौड़ ने 54 और अमन मोखाड़े ने 33 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया.

चेज नहीं कर पाई सौराष्ट्र की टीम

318 रन का पीछे करने के दौरान सौराष्ट्र की टीम ने जल्दी विकेट गंवाए जिससे टीम का नुकसान हुआ. प्रेरक मांकड़ ने 88 रन की पारी खेली. वहीं चिराग जानी ने 64 रन बनाए. लेकिन विदर्भ के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं दिए. इस तरह सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवरों में ऑलआउट हो गई. 

सौराष्ट्र की टीम की ओर से यश ठाकुर ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. ठाकुर ने 4 विकेट लिए. वहीं नचिकेत भूटे ने 3, दर्शन नालकंडे ने 2 और हर्ष दुबे ने 1 विकेट लिया.  बता दें कि सौराष्ट्र की टीम विजय हजारे की दो बार की चैंपियन है. लेकिन इस बार टीम अंतिम समय पर आकर हार गई. टीम दूसरी बार फाइनल में हारी है. 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार भारत में जीती ODI सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share