Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप स्टेज के सात में से छह राउंड के मुकाबले हो चुके हैं. इनसे साथ ही क्वार्टर फाइनल की आठ में से पांच टीमें तय हो चुकी हैं. अब तीन का फैसला होना है और ये जगह भरने के लिए आठ टीमों के बीच होड़ लगी है. 6 जनवरी को भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लिस्ट ए टूर्नामेंट के छठे राउंड के मुकाबले हुए. इनके नतीजों के बाद ग्रुप सी से तो आगे जाने वाली दोनों टीमें तय हो गई. वहीं ग्रुप ए, बी और डी से एक-एक टीम का फैसला हुआ.
ADVERTISEMENT
NZ के खिलाफ ODI सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद सिराज का गेंदबाजी में जलवा
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जा चुकी टीमें
ग्रुप ए
कर्नाटक
ग्रुप बी
उत्तर प्रदेश
ग्रुप सी
पंजाब, मुंबई
ग्रुप डी
दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल की रेस में कौनसी टीमें शामिल
ग्रुप ए से एक जगह के लिए केरल, झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला है. इन तीनों के अभी एक समान 16 अंक है. बस नेट रन रेट का अंतर ही इन्हें अलग करता है. आखिरी ग्रुप राउंड में केरल को तमिलनाडु, झारखंड को त्रिपुरा और मध्य प्रदेश को कर्नाटक से खेलना है.
ग्रुप बी से अब आगे जाने के लिए विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा के बीच टक्कर है. यहां पर भी तीनों टीमें 16-16 अंक लेकर बराबर हैं. विदर्भ को असम, बंगाल को उत्तर प्रदेश और बड़ौदा को चंडीगढ़ का सामना करना है.
ग्रुप डी में सौराष्ट्र और हरियाणा के बीच आगे जाने की होड़ है. सौराष्ट्र के पास अभी 16 तो हरियाणा के पास 18 अंक है. इनके मुकाबले क्रमश: गुजरात व दिल्ली से होने हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी का आगे क्या शेड्यूल है
विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मैच 8 जनवरी को खेले जाने हैं. इसके बाद 12 और 13 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले हैं. सेमीफाइनल मैच 15-16 जनवरी को रखे गए हैं. खिताबी टक्कर 18 जनवरी को है.
श्रेयस का वापसी में धूम-धड़ाका, उड़ाई फिफ्टी, 155 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
ADVERTISEMENT










