टीम इंडिया के धाकड़ बैटर विराट कोहली ने लेजेंड्री सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. बुधवार को वो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने वाले बैटर बन गए. कोहली ने 330वीं पारी में ये कमाल किया. विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली आंध्र के खिलाफ दिल्ली के लिए ये मैच खेल रहे हैं जहां उन्होंने शतक ठोका और 131 रन की पारी खेली. तेंदुलकर को ऐसा करने में 391 पारी लगे थे.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाका, आंध्र के खिलाफ ठोका शतक
37 साल के कोहली का कमाल
बता दें कि दिल्ली की टीम ये मैच आंध्र के खिलाफ बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेल रही है. विराट 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में विराट का रिकॉर्ड धांसू है. विराट ने 13 मैचों में 68.25 की औसत के साथ 819 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 106 की रही है. इसमें उन्होंने 4 शतक और 3 फिफ्टी ठोकी है.
विराट कोहली टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में कोहली को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में देखा जाएगा. इसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी.
दिल्ली की 4 विकेट से जीत
विराट कोहली ने शतक ठोका और 131 रन की पारी खेली. कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन ठोके. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आए और प्रियांश आर्य और नीतीश राणा के साथ साझेदारी की. इसका नतीजा ये रहा कि, दिल्ली ने अंत में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली.
धांसू फॉर्म में हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने जब से वनडे क्रिकेट में वापसी की है तब से वो धांसू फॉर्म में हैं. विराट ने उस दौरे पर दो डक बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 76 रन ठोके. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर उन्होंने दो और शतक ठोके. कोहली के नाम अब पिछली 4 पारियों में कुल तीन शतक हो चुके हैं.
रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में ठोका शतक, 80 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बना डाले
ADVERTISEMENT










