Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम को हराकर अपने अभियान का आगाज करने वाली मुंबई टीम की ताकत बढ़ गई है. मुंबई टीम में पहले से ही रोहित शर्मा है, जिन्होंने पहले मैच में शतक ठोका था और अब मुंबई की ताकत दुगुनी हो गई है. भारत के टेस्ट और वनडे ओपनर यशस्वी जायसवाल के साल खत्म होने से पहले टीम से जुड़ने की खबर है. वह 29 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जयपुर में मुंबई टीम से जुड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
मैच खत्म हो गया फिर भी 1 घंटे तक नेट्स में लगा रहा ये स्टार भारतीय बैटर
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जायसवाल 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ और उसके बाद के मैचों में मुंबई के लिए खेल सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मुंबई के आखिरी मैच के बाद पेट में इन्फेक्शन होने के कारण जायसवाल को पुणे में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सूर्या और दुबे की भी वापसी
इससे पहले ऐसी भी खबर आई थी कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी 6 और 8 जनवरी को जयपुर में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी लीग-स्टेज मैचों में मुंबई के लिए खेलेंगे. दरअसल मुंबई टीम अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी. गुरुवार को खत्म हुए हैरिस शील्ड (अंडर-16) का फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया आखिरी मैच था.
30 दिन पहले तक कोई मैच नहीं
ICC की गाइडलाइंस के मुताबिक वर्ल्ड कप के पहले मैच से 30 दिन पहले तक कोई मैच नहीं होना चाहिए, इसलिए यह वेन्यू 7 फरवरी को 2026 T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच तक कोई और मैच होस्ट नहीं करेगा. यहां सात फरवरी को मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन भारत और USA के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
मांधना की टीम करेगी प्रैक्टिस
हालांकि स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम 2026 महिला प्रीमियर लीग (WPL) की तैयारियों के तहत 2 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में नेट सेशन करेगी. RCB नौ जनवरी को WPL के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स का कहना है कि RCB महिला टीम 2 जनवरी को शाम 4 बजे से 7 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेगी. यह पहली बार होगा जब कोई WPL टीम वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी.
BCCI के CoE में पहुंचे श्रेयस अय्यर, जानें रिकवर होने में कितना लगेगा समय
ADVERTISEMENT










