युजवेंद्र चहल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल जारी रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में हरियाणा को लगातार छठी जीत दिलाई. कर्नाटक की टीम पहले बैटिंग करते हुए हरियाणा की कसी हुई बॉलिंग के आगे 43.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई. यह स्कोर भी तब बना जब 10वें नंबर के बल्लेबाज विजयकुमार विशाक ने 54 रन की पारी खेली. हरियाणा की ओर से सुमित कुमार को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. लेकिन युजवेंद्र चहल ने काफी कसी हुई बॉलिंग की और 10 ओवर में केवल 16 रन देकर दो विकेट लिए. इसके जवाब में हरियाणा ने विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा के 63 और निशांत सिंधु के 43 रन के बूते 31.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. उसे 18.5 ओवर बाकी रहते ही पांच विकेट से जीत मिल गई.
ADVERTISEMENT
अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का मयंक अग्रवाल का फैसला गलत साबित हुआ. चार रन के स्कोर पर ओपनिंग जोड़ी पवेलियन में थी. रविकुमार समर्थ एक रन बनाकर बोल्ड हुए तो मयंक का खाता नहीं खुला. इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे. 10 ओवर में टीम का स्कोर 29 रन था और उसने निकिन जोस (9) और बीआर शरत (15) पवेलियन चले गए. अभिनव मनोहर की पारी भी तीन रन तक ही चली. लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मनीष पांडे ने एक छोर संभाला लेकिन वे भी 24 रन की पारी तक ही डट सके. टीम का स्कोर एक समय आठ विकेट पर 74 रन था. ऐसे समय में विशाक ने कुछ आतिशी शॉट लगाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. उन्होंने 61 गेंद में चार चौकों व चार छक्कों से 54 रन की आतिशी खेली. वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.
हरियाणा की ओर से सभी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. सुमित ने 10 ओवर में दो मेडन के साथ केवल 28 रन देकर तीन शिकार किए. चहल के अलावा अंशुल कंबोज, सिंधु ने भी दो-दो विकेट लिए. हर्षल पटेल के नाम एक कामयाबी रही.
हरियाणा को सिंधु-रोहित ने दिलाई जीत
रनों का पीछा करते हुए हरियाणा की हालत भी अच्छी नहीं रही. 35 रन के अंदर उसके तीन विकेट गिर गए. अंकित कुमार (2), हिमांशु राणा (0) और युवराज सिंह (19) सस्ते में निपट गए. लेकिन सिंधु और रोहित के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई और इसने हरियाणा की जीत तय कर दी. सिंधु तीन चौकों व एक छक्के से 43 रन बनाने के बाद आउट हुए. रोहित ने सात चौकों व एक छक्के से 63 रन बनाए. कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक व जगदीश सुचित को दो-दो विकेट मिले.
ये भी पढ़ें
8 चौके, 6 छक्के, पंजाब किंग्स के स्टार ने मुंबई इंडियंस से निकाले खिलाड़ी के साथ मिलकर मचाया कोहराम, 25 गेंद में जीत गई टीम
RCB ने जिसे समझा बेकार, उसी गेंदबाज ने 2 मैचों में 10 विकेट लेकर लगातार जड़ा 'पंजा', अब नीलामी में बरसेंगे करोड़ों!
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने वाले अजिंक्य रहाणे का धमाका, 78 रन की पारी से बने संकटमोचक, लेकिन त्रिपुरा ने मुंबई को डुबाया