गुजरात टाइटंस ने जिसे 24 घंटे पहले निकाला, उसने 41 गेंद में ठोका शतक, उड़ाए 9 चौके-7 छक्के, 13 ओवर में जीती टीम

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 41 गेंद में शतक ठोक दिया. इससे उनकी टीम 13 ओवर में जीत गई.

Profile

Shakti Shekhawat

उर्विल पटेल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस में रहे थे.

उर्विल पटेल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस में रहे थे.

Highlights:

उर्विल पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्हें गुजरात ने आईपीएल 2023 से पहले ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था.उर्विल पटेल लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने.

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने 26 नवंबर को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इसके तहत सभी 10 टीमों की ओर से खिलाड़ी रिलीज किए गए. इनमें गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइज भी शामिल रही. उसने आठ खिलाड़ियों को बाहर किया और इनमें एक नाम उर्विल पटेल का भी शामिल रहा. इस खिलाड़ी ने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट समाप्त होने के 24 घंटे के अंदर ही धमाकेदार बैटिंग कर ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए मैसेज भेज दिया. गुजरात की ओर से खेलते हुए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 41 गेंद में शतक फोड़ दिया. इस पारी में नौ चौके और सात छक्के शामिल रहे. वे 100 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

उर्विल इस पारी के जरिए लिस्ट ए करियर में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने. रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम हैं जिन्होंने 2009-10 में बड़ौदा के लिए 40 गेंद में शतक उड़ाया था. पंजाब के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम 42 गेंद में शतक है. उर्विल ने 50 ओवर क्रिकेट में पहली बार शतक लगाया. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन था. उनका लिस्ट ए डेब्यू 2018 का है.

 

गुजरात ने अरुणाचल को कैसे हराया?

 

उर्विल के विध्वंसक खेल से गुजरात ने जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को महज 13 ओवर के अंदर हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से दूसरे सर्वोच्च स्कोर सौरव चौहान रहे जिन्होंने नाबाद 18 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के उड़ाए. गुजरात की ओर से कुल 10 छक्के और 14 चौके लगाए. इससे टीम को तीन मैचों में दूसरी जीत मिली. वह अब ग्रुप डी की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं. इससे पहले अरुणाचल की टीम 35.1 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर सचिन शर्मा ने बनाए जिनके नाम 25 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 32 रन रहे. गुजरात की तरफ से जयवीर परमार सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिए. पीयूष चावला को भी तीन कामयाबी मिली.

 

उर्विल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्हें गुजरात ने आईपीएल 2023 से पहले ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. गुजराता ने ऋद्धिमान साहा पर बतौर विकेटकीपर भरोसा जताया था.

 

ये भी पढ़ें

जिम्बाब्वे पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने का खतरा, 'भारतीय खिलाड़ी' के दम पर 23वें नंबर की टीम ने चटाई धूल
IPL 2024: मुंबई इंडियंस में शामिल हुए हार्दिक पंड्या तो गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, पहला रिएक्शन आया सामने
बड़ी खबर: पाकिस्तान को दोहरा झटका, अपनी जमीन पर नहीं करा पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए किस देश में होगा यह टूर्नामेंट!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share