पंजाब किंग्स के बॉलर की कातिलाना बॉलिंग, 17 गेंद फेंकी, 13 डॉट डाली, 6 रन देकर किए 4 शिकार, देखिए Video

हैंपशर ने वर्सेस्टरशर को पांच विकेट से हराकर टी20 ब्लास्ट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हैंपशर ने वर्सेस्टरशर को पांच विकेट से हराकर टी20 ब्लास्ट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस के छह रन पर चार विकेट के आगे वर्सेस्टर की टीम 17.5 ओवर में 100 रन पर सिमट गई. उसकी ओर से आठवें नंबर के बल्लेबाज उसामा मीर ने सबसे 34 रन बनाए. उनकी बदौलत ही टीम 100 रन के आंकड़े तक पहुंच सकी. इसके बाद हैंपशर को भी लक्ष्य का पीछा करने में जोर आया और उसे 15.3 ओवर में जीत नसीब हुई. उसके लिए टॉम प्रेस्ट और जो विदर्ली ने सर्वाधिक 25-25 रन बनाए.

 

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले नाथन एलिस ने गजब की बॉलिंग की. उन्होंने 2.5 ओवर फेंके और केवल छह रन देकर बेन कॉक्स (8), एडम फिंच (1), डिलन पेनिंगटन (0) और पैट ब्राउन (0) के विकेट लिए. उनके चार में तीन विकेट तो महज चार गेंद में आए. उन्होंने कुल 17 गेंद फेंकी और इनमें से 13 पर कोई रन नहीं बना. साथ ही एक भी बाउंड्री उनकी गेंद पर नहीं आई.

 

 

वर्सेस्टरशर का बल्लेबाजी में सरेंडर


पहले बैटिंग करते हुए वर्सेस्टर का टॉप ऑर्डर क्रिस वुड (23 रन पर दो) और जॉन टर्नर (19 रन पर दो) के आगे घुटने टेक बैठा. पारी की चौथी ही गेंद पर जैक हेंस (0) खाता खोले बिना आउट हुए तो अगले ओवर में कप्तान बेसिल डीओलिवियरा (1) बोल्ड हो गए. तीसरे ओवर में मिचेल सेंटनर (13) और चौथे ओवर में एडम हॉज (0) वापस चले गए. इस तरह हैंपशर ने पहले चार ओवर में चार विकेट लिए. उसामा मीर और सातवें नंबर के बल्लेबाज एड पॉलक (24) के बीच सातवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई जिससे टीम 99 के स्कोर तक पहुंच गई. बेन हॉवेल ने मीर को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. इसके बाद एक रन के अंदर तीन विकेट गिर गए.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैंपशर के बल्लेबाज भी तेजी से रन नहीं जुटा पाए. मगर लक्ष्य बड़ा नहीं था जिससे टीम 27 गेंद बाकी रहते ही जीत गई. हैंपशर के अलावा एसेक्स, सर्रे और समरसेट ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यह मुकाबले 15 जुलाई को खेले जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी
Asian Games 2023 में खेलेगी भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, BCCI ने बताया कौनसे खिलाड़ियों का होगा सेलेक्शन
रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर BCCI लेगी एक्शन, जय शाह बोले- हमें यह ट्रेंड रोकना होगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share