IPL में नहीं मिला मौका तो भारतीय बल्लेबाज ने इस तरह लिया बदला, अंग्रेजों की धरती पर ठोका दोहरा शतक, 2016 में कर चुका है डेब्यू

Karun Nair: करुण नायर आईपीएल नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. वो टीम इंडिया से काफी पहले बाहर हो गए थे. 

Profile

Neeraj Singh

टेस्ट मैच में शॉट खेलते करुण नायर

टेस्ट मैच में शॉट खेलते करुण नायर

Highlights:

Karun Nair: करुण नायर ने काउंटी में कमाल कर दिया है

Karun Nair: नायर ने ग्लैमॉर्गन के खिलाफ दोहरा शतक ठोका दिया

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब उन्हें आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला था. नायर का आईपीएल खेलने का सपना यहीं से टूट गया. हर भारतीय क्रिकेटर जहां आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं नायर नॉर्थप्टनशर के लिए इंग्लैंड में पसीना बहा रहे हैं. नायर काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी ने अब ग्लैमॉर्गन के खिलाफ कमाल कर दिया और दोहरा शतक ठोक दिया है.

 

ठोका शतक ठोका


नायर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 253 गेंदों पर 21 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 202 रन बनाए. वह सईद जैब के साथ छठे विकेट के लिए 212 रनों की बड़ी साझेदारी में भी शामिल थे, जिन्होंने 138 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 100 रन बनाए.

 

उनकी पारी के दम पर नॉर्थम्पटनशर ने 6 विकेट पर 605 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित कर दी. नायर के जरिए हाथ में बल्ला लेकर दमदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम ने ने अपनी पहली पारी में 334 रनों की बड़ी बढ़त ले ली. नायर ने 3 मैचों की 4 पारियों में नायर ने 101 की औसत और 68.08 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं.

 

 

 

नायर का करियर


करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए अपने करियर की शानदार शुरुआत की, लेकिन मार्च 2017 के बाद से वो नहीं खेले हैं. नायर ने नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने तीसरे टेस्ट में तिहरा शतक बनाया था. नायर ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत और 73.91 की स्ट्राइक-रेट से 374 रन बनाए. प्रथम श्रेणी लेवल पर, नायर ने 19 शतक और 33 अर्द्धशतक के साथ 7000 से अधिक रन बनाए हैं. 76 आईपीएल मैचों में, नायर ने 23.75 के औसत और 127.75 के स्ट्राइक-रेट के साथ 83 के टॉप स्कोर के साथ 1496 रन बनाए. ऐसे में 32 साल की उम्र में, उनके लिए भारतीय टीम में वापसी करना कठिन है.

 

ये भी पढ़ें:

 

विराट कोहली से 10-15 मिनट की बात ने बदल दी रियान पराग की IPL में किस्मत, बोले- मेरा बुरा दौर...

KKR के बल्लेबाज ने RCB का उड़ाया मजाक, ठहाके लगाते हुए कहा- 'ये तो सबसे खतरनाक टीम है'

विराट कोहली के विकेट का जिक्र कर KKR के खिलाड़ी ने जीत के बाद RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- शायद बच गए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share