12 साल बाद टीम इंडिया में लौटने वाले तेज गेंदबाज ने किया धमाका, ओपनर से लेकर निचले क्रम के बल्लेबाज तक सभी सहम गए

32 साल के जयदेव उनादकट अभी भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.

Profile

Shakti Shekhawat

जयदेव उनादकट (बीच में) काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेल रहे हैं.

जयदेव उनादकट (बीच में) काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेल रहे हैं.

Highlights:

इंग्लैंड में ससेक्स के लिए खेल रहे जयदेव उनादकट ने कमाल की बॉलिंग की.

जयदेव उनादकट ने ग्लेमॉर्गन के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट लिए.

इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में एक भारतीय खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. ससेक्स की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के पेसर जयदेव उनादकट ने चार विकेट चटकाए. इससे उनकी टीम ने ग्लेमॉर्गन को 186 रन पर ढेर कर दिया. उनादकट ने 52 रन देकर चार शिकार किए. उन्होंने पहले ग्लेमॉर्गन के दोनों ओपनर्स को आउट किया इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को रवाना किया. ससेक्स ने इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 121 रन बना लिए और मजबूत जवाब दिया. ससेक्स अभी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो की अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही है.

 

उनादकट ने ग्लेमॉर्गन के खिलाफ मुकाबले में ऑली रॉबिनसन के साथ गेंदबाजी का आगाज किया. उन्होंने मैच की अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया और असा ट्राइब को आउट किया.  यह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सका. इसके बाद छठे ओवर में ग्लेमॉर्गन के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट को बोल्ड किया. उनादकट ने बाद में आठवें नंबर पर उतरे डेन डाउथवेट (41) को विकेट के पीछे कैच कराया. इसी तरह से उन्होंने 10वें नंबर के बल्लेबाज एंडी गॉर्विन को भी वापस भेजा. उनादकट काउंटी चैंपियनशिप में बढ़िया बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ पिछले मैच में कुल पांच विकेट लिए थे. इससे पहले यॉर्कशर के खिलाफ तीन शिकार किए थे.

 

उनादकट टीम इंडिया से हैं बाहर

 

32 साल के उनादकट अभी भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उन्हें 12 साल के बाद पहली बार 2022 में भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था. उनादकट ने 2010 में साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद वे बाहर हो गए. लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार कमाल के प्रदर्शन से उन्होंने फिर से जगह बनाई. 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट से वे 12 साल बाद फिर से भारत के लिए टेस्ट खेले. इसके बाद उनादकट जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे पर भी गए. वहां दो टेस्ट खेले. अब वे फिर से स्कीम ऑफ थिंग्स से बाहर हो गए हैं. सेलेक्टर्स बाएं हाथ के नए पेसर्स को तलाश रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्‍तान को पीटने वाले 21 साल के बांग्‍लादेशी गेंदबाज ने अब भारत को दी चेतावनी, सीरीज से पहले 152 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान
Exclusive: AFG vs NZ टेस्ट में बाथरूम के पानी से धोए जा रहे खाने के बर्तन, तस्वीरों ने खोली शर्मनाक बंदोबस्त की पोल
बड़ी खबर: ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल हुए रिंकू सिंह, CSK का तूफानी पेसर हुआ चोटिल, देखिए दलीप ट्रॉफी की अपडेटेड स्क्वॉड्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share