'पास से देखने पर पता चली सच्चाई', वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए ब्रायन लारा का भावुक पोस्ट, छलका दर्द

ब्रायन लारा ने कहा कि मैंने दिल्ली टेस्ट के दौरान टीम को करीब से जाना. ऐसे में हमें बस अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत है. दूर से ज्यादा कुछ नहीं दिखता, सभी को पास आना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ब्रायन लारा और वेस्ट इंडीज की टीम

Story Highlights:

ब्रायन लारा ने वेस्ट इंडीज टीम पर बड़ा बयान दिया है

लारा ने कहा कि मैंने टीम को करीब से समझा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ बिताए पलों को याद करते हुए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है. लारा ने टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत की जमकर तारीफ की. लारा ने कहा कि, खिलाड़ियों ने मुश्किल शुरुआत के बाद भी धांसू वापसी की.

किंग कोहली की वापसी! पूर्व कप्तान पहुंचे दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया के लिए भरेंगे उड़ान

वेस्ट इंडीज ने की धमाकेदार वापसी

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 248 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 390 रन बनाए. जॉन कैंपबेल और शे होप की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने भारत के सामने चौथी पारी में 121 रनों का लक्ष्य रखा. लारा, जो इस दौरे पर वेस्टइंडीज दल के साथ दिल्ली में मौजूद थे, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने अनुभव और वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य के लिए अपनी उम्मीदें शेयर कीं.

मैंने खिलाड़ियों को करीब से देखा: लारा

लारा ने लिखा, "सबसे पहले, मैं बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि इस अहम समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात थी. मैं मौजूदा चुनौतियों और आर्थिक तंगी को समझता हूं, लेकिन जैसा कि हमारे खिलाड़ी दिखा रहे हैं, अगर हम कड़ा संघर्ष करें और अपने लक्ष्य में विश्वास रखें, तो सुरंग के अंत में एक रोशनी जरूर दिखेगी."

55 साल के इस दिग्गज ने बताया कि खिलाड़ियों के साथ समय बिताने से उन्हें उनकी चुनौतियों को और करीब से समझने का मौका मिला. उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के बीच रहकर मैं उनके और करीब आया. उनके सवालों ने दिखाया कि वे सिर्फ औपचारिकता नहीं निभा रहे, बल्कि खुद को और टीम को इस मुश्किल दौर से निकालने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं."

दिग्गज खिलाड़ियों से की अपील

लारा ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से पूर्व दिग्गजों को मौजूदा पीढ़ी के साथ जोड़ने की अपील की ताकि वे मार्गदर्शन और प्रेरणा दे सकें. उन्होंने लिखा, "बाहर से देखने पर हमें लगता है कि खिलाड़ियों में जोश की कमी है, लेकिन शायद हम गलत हैं. उन्हें अक्सर सिर्फ मार्गदर्शन की जरूरत होती है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज को विचार करना चाहिए कि हमारे कुछ दिग्गजों को टीम के साथ जोड़ा जाए. जरूरी नहीं कि वे हमेशा टीम के साथ यात्रा करें, लेकिन उनकी मौजूदगी और उपलब्धता खिलाड़ियों को प्रेरणा और नए विचार दे सकती है."

हमें खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा: लारा

लारा ने सर विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के पॉजिटिव असर पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "विदेशी दौरे पर सर विवियन को स्टैंड्स में देखना और घरेलू मैचों में उनकी उपलब्धता हमारे क्रिकेट के लिए पॉजिटिव ऊर्जा ला सकती है. खिलाड़ियों को यह विश्वास दिलाना कि हम उन पर भरोसा करते हैं, जितना हम सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा प्रभाव डालता है."

मैच की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 63 रन बना लिए थे. केएल राहुल (25*) और साई सुदर्शन (30*) क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले, वेस्टइंडीज की 10वें विकेट की जोड़ी जस्टिन ग्रीव्स (50) और जेडन सील्स (32) ने 79 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. आखिरकार, जसप्रीत बुमराह ने सील्स को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी 390 रनों पर समेट दी.
टीम इंडिया का दबदबा कायम, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share