भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज के लचर प्रदर्शन को देख उनके ड्रेसिंग रूम पहुंचे ब्रायन लारा, जानिए 20 मिनट तक क्या हुई बात ?

Brian Lara : दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज टीम के ड्रेसिंग रूम गए और उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

West Indies' players

वेस्ट इंडीज टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

ब्रायन लारा की वेस्ट इंडीज के ड्रेसिंग रूम में एंट्री

वेस्ट इंडीज के सामने भारत ने बनाए 518 रन

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेल जा रहा है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के सामने पारी और 140 रन से हारने वाली वेस्ट इंडीज की टीम पर अब दूसरे टेस्ट में भी पारी से हार का खत्तरा मंडरा रहा है. इस तरह लगातात वेस्ट इंडीज के लचर प्रदर्शन को देख उसके ड्रेसिंग रूम मे दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा नजर आए और उन्होंने करीब 20 मिनट तक खिलाड़ियों व कोच से बातचीत की.

ब्रायन लारा ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा ?

पीटीआई मे छपी रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद सीधे वेस्ट इंडीज टीम के ड्रेसिंग रूम में गए. एक सूत्र ने आगे बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और कोच डैरेन सैमी, कप्तान रोस्टन चेस और कुछ खिलाड़ियों से अलग-अलग बातचीत भी की. वो करीब 20 मिनट तक वेस्ट इंडीज के ड्रेसिंग रूम में रहे और उन्होंने वेस्ट इंडीज क्रिकेट की स्थिति और उसके आगे के रास्ते को लेकर बातचीत की.

क्या रोस्टन चेस के दिल मे क्रिकेट है ?

वहीं ब्रायन लारा ने इससे पहले एक इवेंट में वेस्ट इंडीज टीम और उनके कप्तान रोस्टन चेस को लेकर कहा था कि मैं दिल से पूछना चाहता हूं कि क्या उनके दिल में क्रिकेट है? मेरे हिसाब से यही सबसे महत्वपूर्ण बात है क्योंकि अगर ऐसा है तो आपको कोई न कोई रास्ता मिल ही जाएगा. हमने कई कठिन हालातों मे क्रिकेट खेला है. विवि रिचर्ड्स के पास तो अभ्यास के लायक पिच भी नहीं होती थी फिर भी वो महान बने. इसलिए मैं युवा खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि ये एक शानदार मौका है.

वेस्ट इंडीज टीम का बुरा हाल और खाली पड़े मैदान

वेस्ट इंडीज टीम की बात करें तो रोस्टेन चेस की कप्तानी वाली ये टीम भारत को टेस्ट क्रिकेट के एक सेशन तक में टक्कर नहीं दे पा रही है. गेंदबजी और बल्लेबाजी दोनों में काफी अंतर नजर आया. अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रन से बुरी हार मिली. जबकि दिल्ली में भी टीम इंडिया ने 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के गिरते स्तर के चलते भी फैंस इस सीरीज में दिलचस्पी नहीं ले रहे और मैदान के स्टैंडस खाली पड़े हैं.

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रही बल्लेबाज का कोहराम, टी20 मुकाबले में ठोका शतक

SL vs ENG: इंग्लैंड ने कप्तान के शतक और एकलेस्टन की फिरकी से श्रीलंका को पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share