IND vs WI: मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अहमदाबाद टेस्‍ट में कहर, वेस्‍ट इंडीज को दो सेशन के अंदर 162 रन पर किया ढेर

IND vs WI: भारतीय अटैक ने अहमदाबाद टेस्‍ट के पहले दिन के शुरुआती दो सेशन में ही वेस्‍ट इंडीज की पहली पारी को समेट दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ब्रेंडन किंग के विकेट का जश्‍न मनाते मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

वेस्‍ट इंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई.

मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर कुल सात विकेट लिए.

IND vs WI, 1st test: वेस्‍ट इंडीज की टीम अहमदाबाद टेस्‍ट की पहली पारी में 162 रन पर ढेर हो गई है. भारत के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज की टीम ने पहले दिन के शुरुआती दो सेशन के अंदर ही मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के आगे घुटने टेक दिए. सिराज और बुमराह ने मिलकर कुल सात विकेट लिए.  

जडेजा को मैनेजमेंट ने नहीं दी थी उपकप्‍तानी की खबर, स्‍टार ऑलराउंडर का खुलासा

विंडीज के स्‍टार फ्लॉप

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम पारी की पहली ही गेंद से दवाब में नजर आई. जिसका फायदा सिराज और बुमराह ने बखूबी उठाया. वेस्‍ट इंडीज को पहला झटका 12 रन के स्‍कोर पर टैगेनारिन चंद्रपॉल के रूप में लगा. जो 11 गेंदों पर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद जॉन कैम्पबेल भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रेंडन किंग 13 रन, एलिक अथानाज़े 12 रन और शे होप 26 रन बनाकर आउट हुए. 

72 रन के अंदर 5 विकेट गिरे

वेस्‍ट इंडीज ने पहले सेशन में 90 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद तो दूसरे सेशन में विंडीज टीम की हालत और खराब नजर आई और बाकी बचे पांच विकेट कैरेबियाई टीम ने अगले 72 रन के अंदर ही गंवा दिए. दूसरे सेशन में मेहमान टीम को पहला झटका कप्‍तान रोस्‍टन चेस के रूप में लगा. वह महज 24 रन ही बना पाए. इसके बाद खारी पियरे 11 रन, जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन, जोहान लेयने ने एक रन बनाए. वेस्‍ट इंडीज को आखिरी झटका जोमेल वारिकन के रूप में लगा. 

सिराज और बुमराह छाए

सिराज ने 14 ओवर में 40 रन पर चार विकेट लिए. इसमें से उन्‍होंने तीन विकेट तो पहले सेशन में ही ले लिए थे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन पर तीन विकेट लिए.कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन पर दो विकेट लिए.वहीं वाशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया. 

मोहम्‍मद सिराज बने WTC में इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share