भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. इससे बुमराह को आराम मिल सकता है. उनके वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहने की वजह चोट या वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं है. इसका कारण एशिया कप 2025 में छुपा है.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में खेला जाना तय है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी में खेला जाना है. अगर भारतीय टीम इसके फाइनल तक गई तब बुमराह को वेस्ट इंडीज के साथ पहले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. क्योंकि एशिया कप फाइनल और भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट के दौरान केवल तीन ही दिन का अंतराल है. इन तीन दिनों में दुबई से भारत की वापसी और फिर अहमदाबाद जाकर प्रैक्टिस करते हुए खेलना मुश्किल होगा. इस वजह से बुमराह पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. हालांकि अगर टीम इंडिया पहले ही बाहर हो जाती है तब वह खेल सकते हैं.
बुमराह ने इंग्लैंड में 5 में से 3 टेस्ट खेले थे
बुमराह के एशिया कप की टीम इंडिया में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में केवल शुभमन गिल ही हो सकते हैं. बाकी किसी को टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा. बुमराह हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. वहां पर पांच टेस्ट की सीरीज में वह तीन ही मैच खेले थे. वह ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. यह इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह पांच में से तीन ही टेस्ट खेलेंगे. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते यह फैसला हुआ था.
बुमराह को साल 2025 की शुरुआत में हुई थी पीठ की समस्या
बुमराह साल 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. उनकी पीठ की दिक्कत उभर आई थी. इसकी वजह से वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मुकाबले मिस करने के बाद वह मैदान पर उतरे थे. भारत को इस साल वेस्ट इंडीज के बाद साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट खेलने हैं. साथ ही उसके साथ वनडे और टी20 सीरीज भी है. वहीं वनडे-टी20 सीरीज के लिए अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया भी जाना है.
ADVERTISEMENT