टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया. राहुल ने कैरेबियाई टीम के सामने 190 गेंद में 100 रन की पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक जमाया. जिसके चलते राहुल ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई और अपने नाम एक दो नहीं बल्कि पांच बड़े रिकॉर्ड किये.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल का शतक के बाद किसने विकेट लिया ?
केएल राहुल वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दिन 53 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 190 गेंद में 12 चौके से वेस्ट इंडीज के खिलाफ करियर का दूसरा और टेस्ट क्रिकेट का 11वां शतक पूरा किया. हालांकि शतक के बाद राहुल एक भी रन आगे नहीं बना सके और चलते बने. जिसके चलते भारत को 218 रन के टोटल पर चौथा झटका लगा. राहुल को वारिकन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
3211 दिन बार घर में ठोका शतक
इंग्लैंड दौरे पर शतक जड़ने वाले केएल राहुल की शानदार फॉर्म जारी है। राहुल ने 3211 दिन बाद घर मे पहली बार शतक ठोका. इस तरह घर मे किसी दो शतक के बीच सबसे बड़ा गैप रखने वाले राहुल पहले बैटर बन गए। इससे पहले अश्विन ने 2655 दिन बाद टेस्ट मे शतक जड़ा था.
26 पारी बाद शतक
राहुल को घर मे दूसरा टेस्ट शतक जड़ने के लिए 26 पारियां लगी. इसके चलते उन्होंने कपिल देव ओर अजिंक्य ढ़ाने जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। घर मे दो शतक के बीच सबसे अधिक पारी खेलने वाले बैटर :-
36 पारी - आर अश्विन
32 पारी - सैयद किरमानी
27 पारी - चंदू बोर्डे
26 पारी - विजय मांजरेकर/पॉली उमरीगर/कपिल देव/अजिंक्य रहाणे/केएल राहुल
गंभीर से आगे निकले केएल राहुल
केएल राहुल भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले मे रोहित शर्मा ओर गौतम गंभीर को पछाड़ दिया है.
33 शतक - सुनील गावस्कर
22 शतक - वीरेंद्र सहवाग
12 शतक - मुरली विजय
10 शतक - केएल राहुल
9 शतक - रोहित शर्मा
9 शतक - गौतम गंभीर
WTC में केएल राहुल का अद्भुत कारनामा
WTC में बतौर ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल सबसे अधिक शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं, इस मामले मे उन्होंने मयंक अग्रवाल को पछाड़ दिया.
9- रोहित शर्मा
6- यशस्वी जयसवाल
5- केएल राहुल
4- मयंक अग्रवाल
केएल राहुल ने कोहली को कैसे पछाड़ा ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर भारतीय सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में केएल राहुल ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
9 शतक - रोहित शर्मा
9 शतक- शुभमन गिल
6 शतक- ऋषभ पंत/यशस्वी जयसवाल/केएल राहुल
5 शतक - विराट कोहली
ये भी पढ़ें :-
केएल राहुल ने ठोका करियर का 11वां टेस्ट शतक, 9 साल बाद घरेलू मैदान पर लगाया सैकड़ा
मीराबाई ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, अपने से दुगुना वजन उठा किया हैरान
ADVERTISEMENT