भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो टेस्ट की सीरीज से बाहर रह सकते हैं. वे इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट से अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होना है. पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में क्रिस वॉक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए पैर में चोट लगी थी. इसकी वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए थे. उनके पैर में फ्रेक्चर सामने आया था.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम के सेलेक्शन के लिए मीटिंग 24 सितंबर को होनी है. ESPNcricinfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा. भारत ने 2024 में जब न्यूजीलैंड के साथ आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी तब टीम इंडिया में 17 खिलाड़ी चुने गए थे. उस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
पंत ने शुरू नहीं की बैटिंग-कीपिंग प्रैक्टिस
बताया जाता है कि पंत अभी स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह बीसीसीआई मेडिकल टीम से आगे की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही वह बैटिंग और कीपिंग प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे. अभी उनकी वापसी की टाइमलाइन सामने नहीं आई है. वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. वहां पर वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है.
पंत के बाहर रहने पर कौन होंगे विकेटकीपर
पंत के बाहर होने का मतलब है कि ध्रुव जुरेल भारत के लिए कीपर के रूप में पहली चॉइस होंगे. इंग्लैंड दौरे पर जब पंत चोटिल हुए थे तब जुरेल ने ही कीपिंग दस्ताने पहने थे. वह अभी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. नारायण जगदीशन भारतीय टीम में दूसरे कीपर के रूप में चुने जा सकते हैं. वह पंत के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजे गए थे. वह भी अभी इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं.
ADVERTISEMENT