रोहित-कोहली के वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने पर शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट, कहा - उन दोनों ने हमारे...

Rohit-Kohli : ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम इंडिया के वनडे कप्तान बनने वाले शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि दोनों प्लान का हिस्सा हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ajit agarakar, Virat kohli, Gautam Gambhir, Rohit sharma

अजीत अगरकर को लेकर स्टीव हर्म‍िसन ने बेबाक बयान द‍िया है (Photo: PTI)

Story Highlights:

रोहित और कोहली को लेकर बड़ी अपडेट

शुभमन गिल ने दोनों को बताया वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले शुभमन गिल को जबसे टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया है. उसके बाद से लेकर अभी तक रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित और कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने पर संदेह होने लगा है. इस बीच टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने रोहित और कोहली को लेकर कहा कि उन दोनों ने हमारे देश को काफी मैच जिताए हैं तो वो दोनों ही वर्ल्ड कप की स्कीम ऑफ थिंग्स मे मिक्स हैं.

रोहित और कोहली को लेकर क्या कहा ?

दरअसल, 38 साल के हो चुके रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली के 2027 तक खेलने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. तमाम लोग तो कयास लगा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद ही दोनों खिलाड़ी वनडे से संन्यास ले सकते हैं. इस बीच शुभमन गिल ने कहा,

रोहित और कोहली ने भारत को कई मैच जिताए हैं, उनमें काबिलियत और हुनर दोनों मौजूद ​​है. अगले वर्ल्ड कप के लिए वे निश्चित रूप से टीम में शामिल हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली कब तक खेलेंगे वनडे क्रिकेट ?

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि बीसीसीआई अब उनको 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं देख रही है. जिससे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. इसके अलावा कई लोग ये भी मान रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे और दोनों 2027 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास के सकते हैं. कोहली जहां टीम इंडिया के साथ 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं लेकिन रोहित के हाथ अभी तक ये ट्रॉफी नहीं आई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब होगा सीरीज का आगाज ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित-कोहली को बूढ़ा कहना आसान', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के अश्विन, कहा - सेलेक्टर्स के फैसले से...

साई सुदर्शन को टेस्ट में फ्लॉप शुरुआत के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? असिस्टेंट कोच ने कहा - उसे गिल और गंभीर ने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share