शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड? कैफ ने बताया नाम और वजह

Shubman Gill : भारत के शानदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट में शतक जड़े तो कैफ ने बताया कि अब सहवाग का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Yashasvi Jaiswal (R) and captain Shubman Gill walk back to the pavilion in this frame

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल

Story Highlights:

वीरेंद्र सहवाग के नाम भारत के लिए टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड

गिल और जायसवाल में कौन तोड़ेगा सहवाग का रिकॉर्ड

भारत के शानदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली के मैदान मे शतकीय पारियां खेली. जायसवाल काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो 175 रन के स्कोर पर उनको दुर्भाग्यवश रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. जबकि 129 रन बनाकर शुभमन गिल नाबाद लौटे. ऐसे में गिल या यशस्वी जायसवाल मे टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के 300 रनों के रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है, इसके लिए कैफ ने जायसवाल को चुना और इसका कारण भी बताया.

सहवाग के नाम कौन सा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है ?

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 309 रन की पारी वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004 में मुल्तान के मैदान में खेली थी. जबकि इसके अलावा साउथ अफ्रीका के सामने 2008 में 319 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

कैफ ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसे चुना ?

अब सहवाग के इसी रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर कैफ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,

यशस्वी जायसवाल एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसके अंदर बड़े शतक लगाने और नये कीर्तिमान स्थापित करने का धैर्य है. अपने शुरुआती 26 मैचों मे उनके आंकड़ें सचिन और विराट जितने ही शानदार हैं. अधिक स्ट्राइक रेट से शतक बनाने के चलते उनकी पारी से टीम इंडिया को जीत भी मिली है. मेरे हिसाब से तो सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड जायसवाल ही तोड़ेगा.

यशस्वी जायसवाल कितने दोहरे लगा चुके हैं ?

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब वह 171 रन पर बल्लेबाजी करने आए तो सभी को उनके टेस्ट में तीसरे दोहरे शतक की आस थी. लेकिन दूसरे ही ओवर में एक सिंगल लेने के चलते जायसवाल को आउट होकर जाना पड़ा। इस तरह जायसवाल एक बाद फिर टेस्ट क्रिकेट मे मैराथन पारी खेलने से चूक गए।

दूसरे टेस्ट मैच में क्या हुआ ?

वहीं मैच में जायसवाल के बाद टीम इंडिया ने गिल के शतक से पहली पारी 518 पर घोषित की और वेस्ट इंडीज के दूसरे दिन के अंत तक140 रन पर 4 विकेट चटका दिए थे. अब टीम इंडिया दूसरा टेस्ट भी एक पारी के अंत से जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

SL vs ENG: इंग्लैंड ने कप्तान के शतक और एकलेस्टन की फिरकी से श्रीलंका को पीटा

भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज के लचर प्रदर्शन को देख उनके ड्रेसिंग रूम पहुंचे ब्रायन लारा, जानिए 20 मिनट तक क्या हुई बात ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share