IND vs WI : वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेंच पर बैठे रह गए ये 4 खिलाड़ी, शुभमन गिल की टीम में नहीं मिला मौका

IND vs WI : टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट मैच वाली टीम इंडिया मे एक भी बदलाव नहीं किया तो पूरी सीरीज के दौरान ये चार खिलाड़ी बेंच पर बैठे रह गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Captains Shubman Gill and Kuldeep Yadav during the Ahmedabad Test.

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान कप्तान शुभमन गिल और कुलदीप यादव

Story Highlights:

भारत-वेस्ट इंडीज के बीच जारी दूसरा टेस्ट

टीम इंडिया के लिए सीरीज मे नहीं खेल सके चार खिलाड़ी

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक भी बदलाव नहीं किया. जिसके चलते 15 लोगों के स्क्वॉड में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मौका नहीं मिला और वो बेंच पर बैठे रहे गए. जिसमें अक्षर पटेल, देवदत्त पड्डीक्कल, एन जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका नहीं मिला.

देवदत्त पड्डीक्कल को क्यों नहीं मिली जगह ?

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने लगातार नंबर तीन पर फ्लॉप चलने वाले साई सुदर्शन पर भरोसा जताए रखा. इसका नतीजा ये रहा कि देवदत्त पड्डीक्कल टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और वह दोनों टेस्ट से बाहर रहे. जबकि साई सुदर्शन अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सिर्फ सात रन ही बना सके थे. कप्तान गिल ने उनको लेकर दिल्ली टेस्ट से पहले कहा था कि अभी नंबर तीन के लिए हम उनको ही देख रहे हैं.

जुरेल बने पहली पसंद तो इस विकेटकीपर का कटा पत्ता

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नहीं होने पर ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिला. जुरेल ने अहमदाबाद के मैदान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 125 रन की पारी खेली. जिससे उन्होंने अपनी जगह पक्की रखी तो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को बाहर बैठना पड़ा.

अक्षर और प्रसिद्ध भी क्यों रहे बाहर ?

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को टीम में बनाए रखा. इसके चलते अक्षर पटेल बेंच पर बैठे रहे और उनको भी खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि तेज गेंदबाजी मे बुमराह को आराम नहीं दिया गया तो प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम से बाहर रहे. अब ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

साई सुदर्शन को फ्लॉप होने के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? अब हुआ खुलासा

केएल राहुल के पास एमएस धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share