अंतिम गेंद पर हारा पाकिस्तान, महिला एशिया कप फाइनल में जानें किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

बांग्लादेश के सिलहट में महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Women's Asia Cup) अब अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंचा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बांग्लादेश के सिलहट में महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Women's Asia Cup) अब अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंचा है. दिन के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (Women Team India) ने जहां थाईलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की महिला टीम को दूसरे मैच में अंतिम गेंद पर एक रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के सामने रोमांचक मैच में श्रीलंका ने एक रन से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की कर डाली. अब महिला टीम इंडिया और श्रीलंका की महिला टीम के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

 

श्रीलंका ने बनाए 122 रन
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 122 रन बनाए थे. जिसमें श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक 35 रनों की पारी हर्षिता समरविक्रमा ने खेली. जबकि पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट नशरा संधू ने लिए. ऐसे में 122 रनों के आसान माने जा रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी और उसकी कप्तान बिस्माह मारूफ भी 42 रनों की शानदार पारी खेलकर बल्लेबाजी कर रही थी.

 

18 गेंदों पर 18 रन का रोमांच 
इस तरह पाकिस्तान की टीम को 18 गेंदों पर 18 रनों की दरकार थी. तभी बिस्माह 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 42 रन बनाकर चली बनी. यहीं से मैच श्रीलंका के खेमे में जाता हुआ नजर आया. बिस्माह ने 41 गेंदों में चार चौके की मदद से 42 रन बनाए. बिस्माह के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई और अंतिम गेंद पर उसे जीत के लिए तीन रन की दरकार थी. ऐसे में पाकिस्तान की महिला बल्लेबाज निदा दार सिर्फ एक रन बना सकी जबकि दूसरा रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गईं. इस तरह पाकिस्तान को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि श्रीलंका ने फाइनल का टिकट हासिल किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share