WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं

Women Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर फॉर्मेट और किस देश के सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स हैं, यहां आप हर एक बात जान सकते हैं

Profile

किरण सिंह

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और पिछले सीजन की रनर अप दिल्‍ली के बीच WPL 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और पिछले सीजन की रनर अप दिल्‍ली के बीच WPL 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा

Highlights:

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 23 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जाएगा

WPL 2024: लीग में खेले जाएंगे कुल 22 मुकाबले

Women Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी से होने वाला है. 17 मार्च तक चलने वाली इस लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स समेत पांच टीमें खिताब के लिए टकराएगी. लीग का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और पहले सीजन की रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा. इस लीग की इनामी राशि से लेकर फॉर्मेट और और किस देश के सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स हैं, यहां आप हर एक बात जान सकते हैं.

 

टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा? 

पिछली बार लीग का आयोजन मुंबई में हुआ था, मगर इस बार लीग के मैच बेंगलुरु और नई दिल्‍ली में खेले जाएंगे. एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम शुरुआती 11 मैचों की मेजबानी करेगा. जबकि एलिमिनेटर और फाइनल समेत सीजन का दूसरा हाफ दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा.

 

क्‍या इस बार का फॉर्मेट अलग होगा?

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फॉर्मेट पहले सीजन वाला ही रहेगा. कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी पांच टीमें बाकी एक दूसरे से दो बार टकराएगी. टेबल टॉपर फाइनल के लिए सीधे क्‍वालिफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा.


लीग के मैचों की क्‍या टाइमिंग होगी?

वीमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. पिछली बार की तरह इस बार कोई डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा.

 

भारत के अलावा लीग में किस देश के सबसे ज्‍यादा खिलाड़ी?

भारत के लिए इस लीग में ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे ज्‍यादा 13 प्‍लेयर्स हैं, जिसमें तीन कप्‍तान हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍क्‍वॉड में चार ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स हैं, जबकि गुजरात, यूपी और आरसीबी में तीन-तीन प्‍लेयर्स हैं. मुंबई एकमात्र टीम हैं, जिसके स्‍क्‍वॉड में एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं है. इंग्‍लैंड के छह और साउथ अफ्रीका के पांच खिलाड़ी इस लीग में हिस्‍सा ले रहे हैं.


वीमेंस प्रीमियर लीग में कितनी है प्राइज मनी? 

इस लीग की प्राइज मनी 10 करोड़ रुपये है. पिछली बार खिताब जीतने वाली मुंबई को 6 करोड़ रुपये और रनरअप रही दिल्‍ली को तीन करोड़ रुपये मिले थे.

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव, बड़बोले बयान देने वाले खिलाड़ियों को निकाला

Shreyas iyer Fitness: श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने के लिए चोट का बनाया बहाना! NCA बोला- वो तो फिट हैं
KL Rahul के फिट नहीं होने पर बैटिंग कोच ने दिया फैंस का दिल तोड़ने वाला जवाब, बोले- मुझे नहीं पता वह…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share