हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया 8वीं बार एशियन चैंपियन बनने के इरादे से रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने लीग चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था. जबकि सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था.
ADVERTISEMENT
दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी अभी तक अजेय रही है. उसने टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी हासिल की. श्रीलंका ने ग्रुप चरण में मलेशिया को 144 रन से हराया था. श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है, जिन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक सबसे ज्यादा 243 रन बनाए हैं. भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे श्रीलंकाई कप्तान को रोकना होगा.
भारत vs श्रीलंका का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच भारत ने जीते. वहीं श्रीलंका ने चार मैच जीते. जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला.
टीम इंडिया का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर ), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन.
श्रीलंका का स्क्वॉड: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोदानी, विशमी गुणरथने, काव्या कविंदी, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसूर्या, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी.
भारत vs श्रीलंका एशिया कप टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच महिला एशिया कप का फाइनल कब खेला जाएगा ?
भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा ?
भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच फाइनल मुकाबला श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच हाईवोल्टेज मैच कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-