PAK C vs SA C: साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज का टी20 में धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों में शतक ठोक टीम को दिलाई 9 विकेट से जीत

सरेल अर्वी और जैक स्नाइमैन की धांसू पारी की बदौलत टूर्नामेंट में अब तक हार नहीं झेलने वाली पाकिस्तान की टीम को 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में है.

Profile

Neeraj Singh

पुरानी फोटो: मैच के दौरान शॉट खेलते सरेल अर्वी

पुरानी फोटो: मैच के दौरान शॉट खेलते सरेल अर्वी

Highlights:

साउथ अफ्रीका चैंपियंस की जीत हो चुकी हैटीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका चैंपियंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पहली जीत मिली है. 211 का टारगेट सेट करने के बावजूद भी पाकिस्तान को टूर्नामेंट की पहली हार मिली है. पाकिस्तान की तरफ से शरजील खान और शोएब मलिक ने अर्धशतक ठोका. हालांकि सरेल अर्वी के नाबाद 105 रन और जैक स्नाइमैन के 47 गेंद पर 82 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट और 9 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

 

 

 

पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर


साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने खराब शुरुआत की. कामरान अकमल का विकेट चौथे ओवर में ही गिर गया. शरजील खान ने बेहद धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने तेज खेलना शुरू कर दिया और रोर्री क्लेनवेल्ड्ट को लगातार तीन चौके लगाए. शरजील ने हालांकि 9वें ओवर में ही 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद गेंदबाजी में लेजेंवेल्ड्ट फिर आए और शोएब मकसूद को आउट कर दिया. शोएब ने 24 गेंद पर 24 रन बनाए. इसी ओवर में शाहिद अफरीदी ने एक छक्का और दो चौके लगाए.

 

इमरान ताहिर ने फिर शरजील को आउट किया. ओपनर ने 36 गेंद पर 72 रन ठोक पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. अफरीदी को हालांकि डेल स्टेन ने आउट कर दिया. अंत में अब्दुल रज्जाक और शोएब मलिक ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. फाइनल ओवर में मलिक ने दो चौके और दो छक्के लगाए और 25 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोक टीम के स्कोर को 210 रन पर पहुंचा दिया.

 

 

 

अर्वी का शतक


रन चेज के दौरान सोहेल खान ने जेपी ड्यूमिनी को आउट कर दिया. लेकिन अर्वी और स्नाइमैन ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया. इस तरह टीम ने 1 विकेट गंवा 65 रन ठोके. अर्वी और स्नाइमैन ने इसके बाद भी हमला जारी रखा और स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया.  अर्वी ने सिर्फ 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जबकि स्नाइमैन ने 14वें ओवर में अर्धशतक पूरा किया. 17वें ओवर में अर्वी को शतक तक पहुंचने में वहाब रियाज ने मदद की और रन लुटाए. दोनों ने अंत में दूसरे विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. स्नाइमैन ने 47 गेंद पर 82 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि अर्वी ने 11 चौके और 6 छक्के लगा 105 रन ठोके.

 

बतका दें कि पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई कर चुकी है. वहीं साउथ अफ्रीका को आखिरी चार में पहुंचने के लिए अपना लीग स्टेज वाला गेम जीतना होगा. टीम को 10 जुलाई को इंडिया चैंपियंस से भिड़ना है.
 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकता है एमएस धोनी का जिगरी दोस्त, लिस्ट में जहीर खान का भी नाम

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया खास मैसेज, कहा- वो और...

विक्ट्री परेड के दौरान चुपचाप बैठे थे रोहित शर्मा, विराट कोहली से नहीं देखा गया हिटमैन का ये रूप, हाथ पकड़कर....VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share