राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का कोच पद छोड़ते ही ये कहा जाने लगा था कि गौतम गंभीर इस पद पर बैठेंगे. ऐसे में 9 जुलाई की रात बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स पर ऐलान कर दिया की गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच नियुक्त कर दिए गए हैं. गौतम गंभीर ने भी जय शाह और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो इस पद पर बैठकर टीम इंडिया के लिए वो सबकुछ करेंगे जो उनकी जिम्मेदारी होगी. इस बीच अब कोचिंग स्टाफ को लेकर अलग अलग खबरें आने लगी है. इससे पहले हमने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि गंभीर ने बीसीसीआई के सामने दो पूर्व क्रिकेटरों के नाम रखे हैं.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ