गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया खास मैसेज, कहा- वो और...

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया खास मैसेज, कहा- वो और...
गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़

Highlights:

टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर

गंभीर ने राहुल द्रविड़ को दिया खास मैसेज

गौतम गंभीर अब आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं. वह अब राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य कोच की जिम्मेदारी को संभालेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' के जरिए 9 जुलाई को इस बात का ऐलान किया था. इस आधिकारिक ऐलान के बाद गौतम गंभीर ने भी फैंस के साथ अपने मन की बात को साझा किया. इसमें उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी याद किया. गंभीर ने द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ की सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कोच को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है.

 

द्रविड़ के नाम खास मैसेज

 

गौतम गंभीर ने बतौर कोच भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कमान संभालने से पहले राहुल द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ की सराहना की है. हाल ही में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है. इस जीत में कोच और उनके सहयोगी स्टाफ का भी बड़ा योगदान था. जिसके लिए गौतम गंभीर ने उन्हें बधाई दी है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार गंभीर ने कहा कि,

 

अपने तिरंगे, अपने लोगों, अपने देश की सेवा करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और उत्साहित हूं.

 

इतना ही नहीं गंभीर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि भारत के लिए खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि,

 

भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, हालाँकि एक अलग भूमिका में. लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना. नीले रंग के सैनिक 1.4 बिलियन भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाते हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करूंगा.

 

 

बता दें कि अपने करियर के दौरान गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जीताने में अहम रोल अदा किया है. वह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे. गंभीर 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से औपचारिक रूप से भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ